रुद्रपुर: दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत ने रुद्रपुर के निजी होटल में कार्यकर्ताओं संग संवाद कार्यक्रम किया. इस दौरान जिले के कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने सीएम के समक्ष कई समस्याओं को रखा, जिसके बाद सीएम ने समस्याओं को निपटाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए.
शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उधम सिंह नगर दौरे पर थे. देर रात विश्राम के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे पूर्व उन्होंने जिले के कार्यकर्ताओं संग संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक चले संवाद कार्यक्रम में जिले के तमाम कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द डीएम को समस्याओं को निपटाने के निर्देश भी दिए. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जिले में उनके प्रतिनिधि के रूप में जिलाधिकारी हैं, यदि उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगता है, तो गंभीर मामला होगा. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर, काशीपुर को देहरादून की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. वन निगम अध्यक्ष की पीठ थपथपाते हुए कहा कि प्रदेश को 15 करोड़ का फायदा हुआ है. विद्यालयों को मुख्यमंत्री आदर्श शिक्षा योजना से जोड़ने के बारे में भी बताया.
ये भी पढ़ें: खैर की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को विद्यालय में जाना चाहिए और अभिभावकों शिक्षकों से बात करके उनका उत्साहवर्धन करना चाहिए. इस मौके पर विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक राजेश शुक्ला, वन निगम उपाध्यक्ष सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह समेत जिले के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कई समस्याएं सामने आई है. जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अधिकारियों पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी और अफसरशाही हावी पर सीएम ने कहा ये बात सत्य हो सकती है लेकिन, ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकती है.