काशीपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे की शादी के प्रीतिभोज में शिरकत करने पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक फिसल कर गिर पड़े, तभी उनके सुरक्षाकर्मियों और साथ में मौजूद लोगों ने उन्हें उठा लिया. हालांकि, ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया.
बता दें, सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते रोज काशीपुर में भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे घनेन्द्र सिंह गहलौत की शादी के प्रीतिभोज में शिरकत करने पहुंचे थे. उनके पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से जबरदस्त स्वागत किया गया. जैसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्य गेट से आगे बढ़े और प्रतिभोज में जाने वाली सीढ़ियों पर पहुंचे, तभी उनका पैर फिसल गया.
पढ़ें- चंपावत सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले सीएम धामी, 'सस्पेंस अभी बाकी, इंतजार कीजिए'
हालांकि, शिवराज सिंह चौहान को उनसे साथ मौजूद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठा लिया. ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया है. उठने के बाद सीएम शिवराज मुस्कुरा कर आगे चल दिए और प्रीतभोज में शिरकत की.