खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करने के बाद खटीमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और खटीमा फाइबर फैक्ट्री में जाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके निस्तारण का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करने के बाद बुधवार को खटीमा पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी खटीमा के राधा स्वामी सत्संग मैदान में बने हेलीपैड पर उतरे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
पढ़ें: कार्यकर्ताओं ने लगाई सेल्फी की गुहार, देखें CM धामी ने क्या किया?
बता दें कि चंपावत विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक और रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद दूसरी बार मुख्यमंत्री धामी खटीमा पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि वह लोगों से जनसंपर्क, संवाद, मिलने जुलने तथा समाधान हेतु खटीमा पहुंचे हैं.