खटीमा/गदरपुर/हल्द्वानी/पौड़ी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के तहत प्रत्याशियों के नामांकन करने के लिए अब आखिरी दो दिन का समय बचा है. इसी के तहत आज भाजपा के 4 दिग्गज नेताओं ने नामांकन किया. खटीमा विधानसभा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी, पौड़ी की चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से सतपाल महाराज, गदरपुर विधानसभा सीट से अरविंद पांडे और नरेंद्र नगर सीट से सुबोध उनियाल ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस की ओर से हल्द्वानी सीट से दिवंगत कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश ने नामांकन दाखिल किया.
सीएम धामी ने किया नामांकनः खटीमा से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की. इसके बाद कार्यकर्ताओं से मिलते हुए वो नामांकन कार्यालय पहुंचे और पर्चा दाखिल किया.
चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज का नामांकनः दूसरी तरफ पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से मंत्री व भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने नामांकन किया. सतपाल महाराज अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ ही नामांकन कार्यालय पहुंचे. इसके अलावा पौड़ी के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तामेश्वर आर्य भी भाजना में शामिल हुए. तामेश्वर आर्य कांग्रेस में पिछले 25 सालों से काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल, टिहरी से मिल सकता है टिकट
ऱेखा आर्य और अरविंद पांडे का नामांकनः शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गदरपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन और भारी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया हुई. वहीं, सोमेश्वर विधानसभा से रेखा आर्य ने नामांकन दाखिल किया.
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का नामांकन: डीडीहाट विधायक कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने गुरुवार को कोविड 19 के नियमों तहत डीडीहाट के अपना नामांकन किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी अनुराग आर्या को नामांकन पत्र सौपा. नामांकन करने के बाद कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा की आज हर गांव गांव में भाजपा की लहर फैली हुई है और भाजपा की की ऐतिहासिक जीत हो रही है.
विनोद चमोली ने किया नामांकन: देहरादून के शहरी धर्मपुर विधानसभा से भाजपा के सिटिंग विधायक विनोद चमोली ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में उनके विधानसभा में उनका काम और प्रधानमंत्री का नाम दोनों ही विषय उनके जीत के सूत्रधार होंगे.
धर्मपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली के मुताबिक केंद्र में 7 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार द्वारा जिस तरह से विकास कार्य योजनाओं के दृष्टिगत सबका साथ सबका विकास नारा धरातल पर उतारा गया है.वही विचारधारा उनके धर्मपुर विधानसभा सीट में विकासकारी कार्यो के मध्यनजर जीत के लिए प्रभाव डालेगी.