ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव: CM पुष्कर सिंह धामी ने किया चुनावी प्रचार, साईं मंदिर में की पूजा-अर्चना

चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है और रिजल्ट तीन मई को आएगा. मतदान से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार चंपावत में जाकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने चंपावत उपचुनाव के लिए प्रचार किया और जनता से अपने लिए वोट मांगा.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami
author img

By

Published : May 24, 2022, 3:43 PM IST

Updated : May 25, 2022, 3:48 PM IST

खटीमा: सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को खटीमा से देहरादून के लिए रवाना हुए. खटीमा में वे अपने निजी आवास पर रुके हुए थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को दिल्ली से सीधे चंपावत पहुंचे थे, जहां उन्होंने चंपावत उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार किया. इसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए खटीमा आ गए थे.

मंगलवार को देहरादून रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने खटीमा चारुबेटा इलाके में स्थित साईं मंदिर में पहुंचकर भगवान साईं के दर्शन किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने साईं मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की भगवान साईं से कामना की. इस दौरान सीएम ने कहा कि चंपावत उपचुनाव में उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है.
पढ़ें- 'यशपाल तोमर मामले में संलिप्त IAS-IPS पर तुरंत हो कार्रवाई', करण माहरा ने धामी सरकार को घेरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अन्य पार्टियों के नेता भी पीएम मोदी से प्रभावित होकर चंपावत में बीजेपी का दामन थाम रहे हैं और पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. निश्चित ही बीजेपी चंपावत में मजबूत हुई है. उन्हें चंपावत में सभी वर्गों का सम्मान मिल रहा है. वे चंपावत को विकास के पथ पर आगे ले जाने का काम करेंगे. बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है. बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मैदान में हैं.

खटीमा: सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को खटीमा से देहरादून के लिए रवाना हुए. खटीमा में वे अपने निजी आवास पर रुके हुए थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को दिल्ली से सीधे चंपावत पहुंचे थे, जहां उन्होंने चंपावत उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार किया. इसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए खटीमा आ गए थे.

मंगलवार को देहरादून रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने खटीमा चारुबेटा इलाके में स्थित साईं मंदिर में पहुंचकर भगवान साईं के दर्शन किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने साईं मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की भगवान साईं से कामना की. इस दौरान सीएम ने कहा कि चंपावत उपचुनाव में उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है.
पढ़ें- 'यशपाल तोमर मामले में संलिप्त IAS-IPS पर तुरंत हो कार्रवाई', करण माहरा ने धामी सरकार को घेरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अन्य पार्टियों के नेता भी पीएम मोदी से प्रभावित होकर चंपावत में बीजेपी का दामन थाम रहे हैं और पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. निश्चित ही बीजेपी चंपावत में मजबूत हुई है. उन्हें चंपावत में सभी वर्गों का सम्मान मिल रहा है. वे चंपावत को विकास के पथ पर आगे ले जाने का काम करेंगे. बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है. बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मैदान में हैं.

Last Updated : May 25, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.