खटीमाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा दौरे पर रहे. जहां उन्होंने करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जिसमे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी शामिल है. उन्होंने थारू जनजाति के लोगों को महाराणा प्रताप का वंशज बताया. वहीं, सीएम धामी मंच पर लोकगीत पर भी झूमे.
बता दें कि हरिद्वार में विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे खटीमा पहुंचे. जहां उन्होंने 269 करोड़ की 84 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. जबकि, 12 योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को सौंपा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खटीमा में बाईपास की सुविधा मिलेगी. साथ ही साथ एक नए बस अड्डे का निर्माण भी खटीमा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः विजय संकल्प यात्रा में जनसमूह देख गदगद हुए CM धामी, कहा- 2022 में BJP की जीत सुनिश्चित
आवासीय विद्यालय से आगे बढ़ पाएंगे जनजातीय बच्चेः अपने संबोधन में सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था कि खटीमा क्षेत्र के जनजातीय बच्चों को आगे लाने के लिए एक आवासीय विद्यालय की स्थापना की जाए, जिसकी सौगात आज खटीमा (Eklavya Model Residential School in khatima) को दी जा रही है. वो खुद चाहते थे कि खटीमा में कोई ऐसा संस्थान होना चाहिए, जिसके माध्यम से जनजातीय बच्चे बहुत शानदार तरीके से आगे बढ़ें. एकलव्य आवासीय विद्यालय अवश्य ही बच्चों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
थारू जनजाति महाराणा प्रताप के वंशजः सीएम धामी ने कहा कि हमारी खटीमा का थारू जनजातीय समाज (Tharu tribe of Khatima) सरल स्वभाव के साथ-साथ ईमानदार व्यक्तित्व का भी धनी है. प्रकृति के साथ समन्वय बैठाकर किस तरह से जीवन जिया जाता है, इस तरह के क्षेत्र को बसाने का कामर थारू समुदाय ने किया है.
खटीमा की धरती स्वतंत्रता संग्राम की धरती रही है. यहां अनेक वीरों ने जन्म लिया है, चाहे पटक राज्य आंदोलन हो या स्वतंत्रता संग्राम की घटना, यह धरती का इतिहास वीरता के उदाहरणों से भरा हुआ है. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी महाराणा प्रताप के वंशज हैं. जिनकी वीरता का इतिहास आज भी सभी की जुबां पर रहता है.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया अंतरविभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, पत्रिका 'प्रयास' का भी विमोचन
खटीमा में महाराणा प्रताप प्रशासनिक एकेडमी प्रशिक्षण केंद्र का निर्माणः उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण करने जा रही है, जिसका नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाएगा. खटीमा में कंजाबाग तिराहे का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाएगा. इस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित की जाएगी. साथ ही कहा कि खटीमा में महाराणा प्रताप प्रशासनिक एकेडमी प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण (Maharana Pratap Administrative Academy Training Center in Khatima) किया जाएगा.