काशीपुरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर दौरे पर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने काशीपुर में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत एक पेपर मिल की ओर से सरकारी विद्यालयों में कराए गए नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के कार्यों का उद्घाटन किया. साथ ही प्राइम लाइफ केयर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भी लोकार्पण किया.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम बांसखेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बहल पेपर मिल्स लिमिटेड काशीपुर के संस्थापक नरेश कुमार झांजी की ओर से गोद लिए गए 7 सरकारी स्कूलों के कायाकल्प का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूल में बनी कक्षाओं का भी निरीक्षण किया. सीएम धामी ने अपने संबोधन में सरकार बनने के बाद जनता से किए गए वादों के मुताबिक किए गए कार्यों का उल्लेख किया.
ये भी पढ़ेंः चंपावत से उपचुनाव लड़ सकते हैं उत्तराखंड के CM धामी
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी सुविधाएं इंग्लिश मीडियम स्कूलों की भांति ही उपलब्ध हैं. जो शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बड़ा बदलाव है. प्रशासन और बहल पेपर मिल ने एक साथ मिलकर सात स्कूलों के रूपांतरण का कार्यक्रम आयोजित किया है. ऐसे 500 विद्यालयों का रूपांतरण किया जा रहा है, जो एक अच्छी पहल है.
सीएम धामी ने कहा कि उनकी ओर से लिए गए संकल्प महज चुनावी घोषणा नहीं हैं, उन्होंने अपने संकल्पों को पूरा करने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है. चुनाव से पहले सफाई कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की बात कही थी. सरकार बनते ही सभी पर्यावरण मित्रों का प्रतिदिन मानदेय ₹500 कर दिया है. 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशका है. उत्तराखंड हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ेंः विधायकों की सीट छोड़ने की पेशकश पर CM धामी ने जताया आभार, बोले- आलाकमान लेगा अंतिम निर्णय
सस्पेंस अभी बाकी, इंतजार कीजिएः वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबरें (Pushkar Dhami will contest election from champawat) सामने आ रही हैं. जब उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो सीएम धामी ने मुस्कुराते हुए कहा कि सस्पेंस अभी बाकी है. आप इंतजार कीजिए.
बता दें कि चंपावत सीट के विधायक कैलाश गहतोड़ी ही पहले ऐसे बीजेपी विधायक थे, जिन्होंने चुनाव जीतते ही अपनी सीट को सीएम धामी के लिए छोड़ने का ऐलान किया था. गहतोड़ी ने अपने कार्यकर्ताओं को संकेत दिए कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना लगभग तय हो चुका है.