रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों कुमाऊं दौरे पर है. मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम धामी पहली बार शनिवार को अपने गृह जनपद उधमसिंह नगर पहुंच रहे है. सीएम धामी के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उधमसिंह नगर दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ता काफी दिनों से तैयारी कर रहे थे. जिला मुख्यालय रुद्रपुर समेत अन्य इलाकों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर बैनर लगाए. 23 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर में रहेगे.
पढ़ें- कांग्रेस: गोदियाल को संगठन की कमान, प्रीतम नेता प्रतिपक्ष, हरदा पर चुनाव प्र'भार'
विकास कार्यों का शिलान्यास: इसके बाद 24 जुलाई को सीएम धामी पंतनगर से नगला, किच्छा और सितारगंज होते हुए अपनी विधानसभा खटीमा पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक शनिवार को सीएम धामी सबसे पहले रुद्रपुर के गांधी पार्क पहुचेंगे, जहां वे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
अधिकारियों के साथ बैठक: सीएम धामी के स्वागत में बीजेपी जिला कार्यकारणी और युवा मोर्चा एक रैली भी निकालेगा. इस रैली में सीएम धामी शिरकत करेगे. इस रैली का समापन जिला कार्यालय किच्छा रोड पर होगा. इसके बाद सीएम धामी कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेगे.
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक: दोपहर बाद सीएम धामी बीजेपी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगे. देर शाम सीएम धामी पंतनगर के लिए रवाना हो जाएगे. कल शाम को मुख्यमंत्री कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भी रहेंगे.