ETV Bharat / state

आरटीओ ने 6 स्कूली बसों का काटा चालान, 2 को किया सीज - School Bus

शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने गदरपुर के विभिन्न स्कूलों की स्कूल बसों की जांच की. वहीं खामियां पाए जाने पर आरटीयो ने दो स्कूल बसों को सीज किया साथ ही छः बसो का चालान भी किया.

स्कूल बसों को सीज करते आरटीयो.
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 1:41 PM IST

गदरपुर: संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संदीप सैनी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए गदरपुर के विभिन्न स्कूलों की स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान अनियमितताओं के चलते दो स्कूल बसों को मौके पर सीज किया गया. साथ ही 6 बसों का चालान भी किया गया.

जानकारी देते आरटीओ संदीप सैनी.

संदीप सैनी ने बताया की गदरपुर में विभिन्न स्कूलों की बसों की जांच की गई. जिसमें बसों से स्पीड गवर्नर हटा देने का मामला सामना आया. साथ ही चेकिंग के दौरान कई अनियमितताएं भी पाई गई. जिसमें सीट बेल्ट का ना होना, परमिट ना होना, क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना जैसी अनेक कमियां पाई गई.

ये भी पढ़े: बाथरूम जाने के लिए खुलवाया हवालात, फिर पुलिसकर्मी को धक्का देकर आरोपी हुआ फरार

जिसके चलते मौके पर दो स्कूल बसों को सीज किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगी. इससे पूर्व दिनेशपुर क्षेत्र में भी छापेमारी की गई थी. जहां 4 बसों को सीज किया गया था.

गदरपुर: संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संदीप सैनी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए गदरपुर के विभिन्न स्कूलों की स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान अनियमितताओं के चलते दो स्कूल बसों को मौके पर सीज किया गया. साथ ही 6 बसों का चालान भी किया गया.

जानकारी देते आरटीओ संदीप सैनी.

संदीप सैनी ने बताया की गदरपुर में विभिन्न स्कूलों की बसों की जांच की गई. जिसमें बसों से स्पीड गवर्नर हटा देने का मामला सामना आया. साथ ही चेकिंग के दौरान कई अनियमितताएं भी पाई गई. जिसमें सीट बेल्ट का ना होना, परमिट ना होना, क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना जैसी अनेक कमियां पाई गई.

ये भी पढ़े: बाथरूम जाने के लिए खुलवाया हवालात, फिर पुलिसकर्मी को धक्का देकर आरोपी हुआ फरार

जिसके चलते मौके पर दो स्कूल बसों को सीज किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगी. इससे पूर्व दिनेशपुर क्षेत्र में भी छापेमारी की गई थी. जहां 4 बसों को सीज किया गया था.

Intro:एंकर - स्कूल बसो के खिलाफ परिवहन विभाग की चेकिंग टीम ने अभियान चलाकर दो बसों को किया सीज तो वही 6 बसों का चालान कियाBody:बच्चों की जान जोखिम में डालकर सड़कों पर बिना फिटनेस , बिना स्पीड गवर्नर ,बिना सीट बेल्ट बसों का परमिट ना होना और क्षमता से अधिक से बच्चों को बैठकर लेके चल रहीं स्कूल बसो के खिलाफ परिवहन विभाग की चेकिंग टीम ने अभियान चलाकर दो बसों को किया सीज तो वही 6 बसों का चालान किया गया है

विओ - आपको बताते चले कि आज गदरपुर में संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गदरपुर के विभिन्न स्कूलों में जाकर तथा रोड पर चल रही है स्कूल बसों की जांच की करके अनियमितताएं से चल रही दो स्कूल बसो को सीज किया तो वही छः बसो का चालान किया गया
इस दौरान संदीप सैनी ने बताया की गदरपुर में आज विभिन्न स्कूलों में जाकर तथा रोड पर चल रही अलग-अलग स्कूलों की बसों की जांच की गई जिसमें स्पीड गवर्नर को वाहन चालकों अथवा मालिकों द्वारा हटा दिया गया है तथा अनेक अनियमितताएं पाई गई हैं जिसमें सीट बेल्ट का ना होना परमिट ना होना क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना इत्यादि अनेक कमियां पाई गई है जिसके चलते दो स्कूल बसो को सीज किया गया है और यह छापेमारी आगे भी चलती रहेगी यह छापेमारी हमने कुछ दिन पूर्व पहले दिनेशपुर क्षेत्र में भी की थी जहा 4 बसों को सीज किया गया था आज भी दो बसों को सीज किया गया है वही 6 बसों का चालान किया गया है Conclusion:बाइट - संदीप सैनी आरटीओ उधम सिंह नगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.