गदरपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत संभागीय परिवहन कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान 15 चालान किए गए. साथ ही बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वाले लोगों को चेतावनी भी दी गई.
परिवहन टैक्स अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि स्कूल और फैक्ट्री में जाकर अभियान चलाया गया है, उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को हेलमेट बांटे गए है और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को फुल देकर जागरुक किया गया है.
ये भी पढ़ें:विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अशोक लीलैंड कंपनी में जाकर ट्रक ड्राइवर को भी अभियान के तहत जागरुक किया गया. ट्रक चालकों को नियम का पालन करने को कहा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ड्राइवरों को प्रशिक्षित भी किया गया है. साथ ही अनेक कंपनियों में कैंप लगाकर जागरुक अभियान चलाया गया है.