खटीमा: केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में जीएसटी लागू कराने के बाद भी टैक्स चोरी के मामलों पर लगाम नहीं लग पा रही है. इसी क्रम में शनिवार को सेल टैक्स विभाग की टीम ने दिल्ली से उत्तराखंण्ड आ रहे दो वाहनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा. जिनमें तीन व्यपारी लगभग 8 लाख रुपयों का माल टैक्स चोरी कर ला रहे थे. सेल टैक्स विभाग ने व्यापारियों से दो लाख 30 हजार का जुर्माना वसूला है.
बता दें कि खटीमा से दिल्ली चलने वाली प्राइवेट बसें व्यापारियों के लिए टैक्स चोरी का माध्यम बन गयी है. ये बसें बिना परिवहन विभाग की अनुमति के चलती है और व्यापारी इन बसों में टैक्स चोरी का सामान लाते रहते हैं. ऐसे में रविवार को सेल टैक्स विभाग के सचल दल ने खटीमा में दिल्ली से आ रहे एक केंटर और एक प्राइवेट बस में टैक्स चोरी कर ला रहा 8 लाख रुपए का सामान पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः देश को गर्त में धकेलने का काम रही मोदी सरकार: सचिन पायलट
असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर विभाग ज्ञान प्रकाश ने बताया की टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के लिये वाणिज्यकर विभाग द्वारा बनाया गया सचल दल लगातार टैक्स चोरी के मामले पकड़ रहा है. इसी क्रम में रविवार को 8 लाख रुपए मूल्य का टैक्स चोरी का सामान पकड़ गया है. आरोपियों से दो लाख 30 हजार का जुर्माना वसूला गया है.