ETV Bharat / state

CDO के औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले नदारद, एक दिन का रोका वेतन

सीडीओ आशीष भटगई (CDO ashish bhatgain) ने काशीपुर पहुंचकर बाल विकास कार्यालय और खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 7 कर्मचारी नदारद पाए गए. सीडीओ द्वारा सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

Surprise inspection of CDO Ashish Bhatgai
Surprise inspection of CDO Ashish Bhatgai
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:51 AM IST

रुद्रपुर: सीडीओ आशीष भटगई (CDO ashish bhatgain) ने काशीपुर पहुंचकर बाल विकास कार्यालय और खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में प्रभारी खंड विकास अधिकारी और बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सहित 7 कर्मचारी नदारद पाए गए. जिसके बाद सीडीओ द्वारा सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही सभी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

निरीक्षण के दौरान बाल विकास विभाग की सपुरवाइजर हेमा कांडपाल, ग्राम्य विकास विभाग के प्रभारी खंड विकास अधिकारी चिंता राम आर्य, सहायक खंड विकास अधिकारी महेश गंगवार, कनिष्ठ सहायक कार्तिक रावत, मनरेगा के जीआईएस एक्सपर्ट तरसीर आलम, एनआरएम एक्सपर्ट विनय कुमार और कोर्डिनेटर आरिफ नदारत मिले. जिसके बाद कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को अपनी अनुपस्थिति के संबंध में तथ्यों पर आधारित लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का पिथौरागढ़ दौरा आज, विधिक एवं स्वास्थ्य शिविर में करेंगे शिरकत

उन्होंने कहा कि अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाएगा तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण को दौरान उन्होंने कार्यालय कक्षों के सभी पटलों में पत्रावलियों के अव्यवस्थित ढंग से रख-रखाव, सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई. नवनिर्मित कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण करते हुए निर्धारित समय के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता से निर्माण करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने मनरेगा, एनआरएचएम, विधायक निधि एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विकास कार्याें को पारदर्शिता, गुणवत्तायुक्त और समय से कराने के निर्देश दिए.

रुद्रपुर: सीडीओ आशीष भटगई (CDO ashish bhatgain) ने काशीपुर पहुंचकर बाल विकास कार्यालय और खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में प्रभारी खंड विकास अधिकारी और बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सहित 7 कर्मचारी नदारद पाए गए. जिसके बाद सीडीओ द्वारा सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही सभी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

निरीक्षण के दौरान बाल विकास विभाग की सपुरवाइजर हेमा कांडपाल, ग्राम्य विकास विभाग के प्रभारी खंड विकास अधिकारी चिंता राम आर्य, सहायक खंड विकास अधिकारी महेश गंगवार, कनिष्ठ सहायक कार्तिक रावत, मनरेगा के जीआईएस एक्सपर्ट तरसीर आलम, एनआरएम एक्सपर्ट विनय कुमार और कोर्डिनेटर आरिफ नदारत मिले. जिसके बाद कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को अपनी अनुपस्थिति के संबंध में तथ्यों पर आधारित लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का पिथौरागढ़ दौरा आज, विधिक एवं स्वास्थ्य शिविर में करेंगे शिरकत

उन्होंने कहा कि अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाएगा तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण को दौरान उन्होंने कार्यालय कक्षों के सभी पटलों में पत्रावलियों के अव्यवस्थित ढंग से रख-रखाव, सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई. नवनिर्मित कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण करते हुए निर्धारित समय के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता से निर्माण करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने मनरेगा, एनआरएचएम, विधायक निधि एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विकास कार्याें को पारदर्शिता, गुणवत्तायुक्त और समय से कराने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.