काशीपुर: पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट और हाथ तोड़ने का मामला कुंडा थाना में दर्ज किया गया है. ग्राम कुंडा निवासी अनवर अली ने थाने में तहरीर दिया, जिसमें उसने बताया कि सरबर अली और शान अली ने 11 जनवरी को उसके बेटे के साथ मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया. मामले में अनवर ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल मामला ग्राम कुंडा का है. जहां अनवर अली के पुत्र मो. अनस से सरबर अली और शान अली ने मारपीट कर उसका बांया हाथ तोड़ दिया. साथ अनवर अली ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपी ने उनके परिवार के साथ गाली गलौज कर रहे हैं. साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: NYK में युवा सप्ताह का आयोजन, युवाओं ने पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता किया प्रतिभाग
पीड़ित पिता ने बताया कि दोनों आरोपी इससे पहले भी कई बार गाली गलौज और मारपीट कर चुके हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.