ETV Bharat / state

काशीपुर में दो लोगों पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज, पढ़ें पूरी खबर - Kashipur assault case

पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने व जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है. आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, लेकिन गनीमत रही कि गोली कार के पिछले हिस्से में लगी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज (Kashipur Police Action) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Kashipur
काशीपुर में दो पक्षों में विवाद
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 9:36 AM IST

काशीपुर: पुलिस ने दो लोगों पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें से एक व्यक्ति पत्रकार बताया जा रहा है. वहीं आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, लेकिन गनीमत रही कि गोली कार के पिछले हिस्से में लगी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज (Kashipur Police Action) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा निवासी नईम खान राजा पुत्र स्व. रफीक खान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जो पेशे से पत्रकार भी हैं. तहरीर में नईम ने कहा कि बीती 13/14 जून की रात्रि वह अपने भाई मुकीम खान के साथ कार संख्या DL12 CC-4475 से काशीपुर विजयनगर आ रहा था. जब वह पुराने ढेला पुल के पास पहुंचा तो रास्ते में काशीपुर निवासी आरिफ नामक पत्रकार, तनवीर और अपने अन्य साथियों के साथ खड़ा था. इस दौरान उक्त लोगों ने उसकी कार रुकवा ली तथा कार से उतरने के लिये कहते हुए गाली-गलौज करने लगे.

पढ़ें-नैनीताल: जयमाला के दौरान दूल्हे को मारी गोली, शादी समारोह में मची अफरा-तफरी

जब उसने व उसके भाई ने समझाने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी तथा आरिफ ने तमंचे की बट से कार के अगले शीशे को तोड़ दिया. इस दौरान उसने शीशे बंद कर कार आगे बढ़ाई तो आरिफ ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग झोंक दी. गनीमत रही कि गोली कार के पिछले दरवाजे पर लगी. इस दौरान उसने वहां से कार को भगाकर बमुश्किल अपनी व अपने भाई की जान बचाई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 323, 386, 504, 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

काशीपुर: पुलिस ने दो लोगों पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें से एक व्यक्ति पत्रकार बताया जा रहा है. वहीं आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, लेकिन गनीमत रही कि गोली कार के पिछले हिस्से में लगी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज (Kashipur Police Action) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा निवासी नईम खान राजा पुत्र स्व. रफीक खान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जो पेशे से पत्रकार भी हैं. तहरीर में नईम ने कहा कि बीती 13/14 जून की रात्रि वह अपने भाई मुकीम खान के साथ कार संख्या DL12 CC-4475 से काशीपुर विजयनगर आ रहा था. जब वह पुराने ढेला पुल के पास पहुंचा तो रास्ते में काशीपुर निवासी आरिफ नामक पत्रकार, तनवीर और अपने अन्य साथियों के साथ खड़ा था. इस दौरान उक्त लोगों ने उसकी कार रुकवा ली तथा कार से उतरने के लिये कहते हुए गाली-गलौज करने लगे.

पढ़ें-नैनीताल: जयमाला के दौरान दूल्हे को मारी गोली, शादी समारोह में मची अफरा-तफरी

जब उसने व उसके भाई ने समझाने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी तथा आरिफ ने तमंचे की बट से कार के अगले शीशे को तोड़ दिया. इस दौरान उसने शीशे बंद कर कार आगे बढ़ाई तो आरिफ ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग झोंक दी. गनीमत रही कि गोली कार के पिछले दरवाजे पर लगी. इस दौरान उसने वहां से कार को भगाकर बमुश्किल अपनी व अपने भाई की जान बचाई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 323, 386, 504, 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.