काशीपुर: कुंडेश्वरी गांव में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी कर रहे तीन लोगों को रंगे थ दबोचा है. ऐसे में उपखंड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
काशीपुर के विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खंड शैलेन्द्र कुमार सैनी ने टीम के साथ ग्राम कुंडेश्वरी में में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने मेहरूबा निशा पत्नी स्व. शरीफ, हाशिम पुत्र अब्दुल हकीम व तसलीम पुत्र इकरामुद्दीन को एलटी लाइन में विद्युत मापक यंत्र से पहले कटिया डाल विद्युत चोरी करते रंगेहाथ दबोच लिया.
पढ़ेंः बागेश्वर: आग से धधक रहे बैजनाथ रेंज के जंगल, वन महकमा लाचार
इस दौरान टीम ने मौके से कई मीटर विद्युत केबिल को भी अपने कब्जे में ले लिया. लिहाजा, पुलिस ने उपखण्ड अधिकारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.