रुद्रपुर: नामांकन के दौरान आचार सहिता का उल्लंघन और कोविड गाइडलाइन की अनदेखी करना भाजपा प्रत्याशी को महंगा पड़ गया. पंतनगर थाना पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा, मेयर रामपाल सिंह, सुरेश परिहार सहित 150 से 200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पंतनगर थाना पुलिस ने रुद्रपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा, मेयर रामपाल सहित अज्ञात 200 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल नामांकन के आखिरी दिन 28 जनवरी को भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन कराया था. इस दौरान शिव अरोड़ा समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन कराने पहुंचे. कलक्ट्रेट गेट के बाहर करीब 150-200 समर्थक नारेबाजी करने लगे.
ये भी पढ़ें: 'मौत के कुएं को अमृत कुंड में बदलेंगे, धामी जैसे चार लोगों को बूढ़ा बनाकर ही बूढ़ा बनूंगा'
मामले में पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा व उनके समर्थकों को आदर्श आचार संहिता और कोविड 19 गाइडलाइन के उल्लंघन के संबंध में जानकारी दी. बावजूद इसके भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा व उनके समर्थकों ने आदर्श आचार संहिता व कोविड गाइडलाइनों का उल्लंघन किया. सीओ अमित कुमार ने बताया कि नामांकन के दौरान कोविड 19 गाइडलाइन का पालन ना करना और आचार सहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.