काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में खनन माफिया की दबंगई का मामला सामने आया है. टेम्पो के जरिए खनन कर रहे माफिया ने वीडियो बनाने पर ग्राम प्रधान के परिवार पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
खनन का वीडियो बनाने पर भड़के माफिया ने लाठी-डंडों से काशीपुर के पास ग्राम पंचायत फिरोजपुर की प्रधान नेहा गौतम के घर पर हमला बोल दिया. इस मारपीट में महिला ग्राम प्रधान समेत परिवार के कई लोग घायल हो गये. महिला ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें: दो दिन बाद खुले बैंक, देहरादून में बैंकों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
वहीं, ग्राम प्रधान ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी पक्ष की तरफ से अन्य लोगों द्वारा समझौते का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है. ग्राम प्रधान का कहना है कि समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
दरअसल, अवैध खनन का वीडियो डिलीट न करने पर माफिया ने ग्राम प्रधान के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में ग्राम प्रधान के परिवार के कई लोग बुरी तरह घायल हो गये, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी बीच इस पूरी घटना का भी वीडियो बना लिया गया.
पढ़ें: लॉकडाउन से फूलों की खेती हुई बर्बाद, किसान लगा रहे सरकार से मदद की गुहार
ग्राम प्रधान ने वीडियो पुलिस को भी उपलब्ध कराया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एएसी राजेश भट्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.