सितारगंजः पुलभट्टा क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलभट्टा थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है.
तीन तलाक का बिल पास होने के बावजूद मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में पुलभट्टा क्षेत्र के सिरौली कला वार्ड नं 18 निवासी एक महिला सबीना सलमानी ने पुलिस ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पीड़िता ने तहरीर देते हुए कहा कि उसका निकाह बीते 7 जुलाई 2013 को बदनपुरी बिलासपुर खजुरिया रामपुर के अकील अहमद के साथ हुआ था. निकाह के बाद से ही उसकी ननद अफसाना पति अकील अहमद को उसे तलाक देने के लिए अक्सर उकसाती रहती थी.
ये भी पढ़ेंः रामनगरः 2 मरीजों में डेंगू के लक्षण, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
जिससे परेशान होकर वो मायके आ गई थी. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 31 अगस्त को उसका पति अकील अहमद मायके में आया था. जहां पर वो उसके बेटे उवेस (5) वर्ष को जबरन ले जाने का प्रयास करने लगा. जिसे लेकर उसने विरोध किया. लोगों की भीड़ जुटने पर पति उसे तीन तलाक देकर मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.