काशीपुर: मोहल्ला हजरत नगर इलाके में तीन तलाक और दहेज का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास भी किया. जब वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया.
पीड़िता मोहल्ला हजरत नगर अल्लीखां निवासी अमरीन परवीन ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रैल 2015 को उसकी शादी मोहल्ला हजरत नगर निवासी हसीब पुत्र हफीज के साथ हुई थी. शादी के बाद उसको एक बेटा भी हुआ. जिसकी उम्र अब तीन साल है. अभी भी वह पांच माह की गर्भवती है.
पीड़िता के मुताबिक, उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब शादी में काफी दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे. वह हमेशा उसे कम दहेज लाने का ताना देते थे. इसके लिए वे उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने में लगे थे.
पढ़ें- जखोल में गहरी खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत, तीन घायल
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में 100 गज का प्लाट की मांग कर रहे थे, जिसके लिए उसने मना कर दिया था. इसके बाद उन्होंने तीन नवंबर की रात को उसने साथ मारपीट की और उसने जिंदा जलाने का प्रयास भी किया. हालांकि इसमें वे सफल नहीं हो पाए.
इसके बाद सास आसमां, ननद आसिया व मेहरीन और जेठ नफीस ने पति के कहकर उसको तीन तलाक दिलवा दिया. दो दिन पूर्व विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विवाहिता की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 498 (ए) आईपीसी व तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.