ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन में विशाल मेगा मार्ट के मालिक के खिलाफ मुकदमा

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर रुद्रपुर के विशाल मेगा मार्ट के मालिक के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

court
लॉकडाउन
author img

By

Published : May 8, 2020, 6:46 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:27 AM IST

रुद्रपुर: कोरोना लॉकडाउन को लेकर लोगों को लगातार केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं कई लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा है. इसी क्रम में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर रुद्रपुर के विशाल मेगा मार्ट के मालिक के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान तीन मई को व्यापारी नेताओं द्वारा विशाल मेगा मार्ट मैनेजमेंट पर आरोप लगाया गया था कि मॉल प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है. लोग बिना मास्क लगाए वहां पर खरीदारी कर रहे हैं. इसके साथ ही विशाल मेगा मार्ट मैनेजमेंट द्वारा जरूरी सामान के अलावा अन्य सामान भी ग्राहकों को बेचा जा रहा है. मामले में जांच के बाद आरोप सही पाये गये. जिसके बाद कोतवाली के एसएसआई भुवन जोशी की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली में संबंधित धाराओं में विशाल मेगा मार्ट के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

पढ़ें: लॉकडाउन ने दुश्मनों की करा दी यारी, एक ही घर में रहे हैं तेंदुआ-टाइगर बारी-बारी

कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि तीन मई को सूचना मिली थी कि विशाल मेगा मार्ट में लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके बाद मामले की जांच की गई तो मामला सही पाया गया. इसको देखते हुए पुलिस ने गुरुवार देर रात विशाल मेगा मार्ट के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

रुद्रपुर: कोरोना लॉकडाउन को लेकर लोगों को लगातार केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं कई लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा है. इसी क्रम में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर रुद्रपुर के विशाल मेगा मार्ट के मालिक के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान तीन मई को व्यापारी नेताओं द्वारा विशाल मेगा मार्ट मैनेजमेंट पर आरोप लगाया गया था कि मॉल प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है. लोग बिना मास्क लगाए वहां पर खरीदारी कर रहे हैं. इसके साथ ही विशाल मेगा मार्ट मैनेजमेंट द्वारा जरूरी सामान के अलावा अन्य सामान भी ग्राहकों को बेचा जा रहा है. मामले में जांच के बाद आरोप सही पाये गये. जिसके बाद कोतवाली के एसएसआई भुवन जोशी की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली में संबंधित धाराओं में विशाल मेगा मार्ट के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

पढ़ें: लॉकडाउन ने दुश्मनों की करा दी यारी, एक ही घर में रहे हैं तेंदुआ-टाइगर बारी-बारी

कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि तीन मई को सूचना मिली थी कि विशाल मेगा मार्ट में लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके बाद मामले की जांच की गई तो मामला सही पाया गया. इसको देखते हुए पुलिस ने गुरुवार देर रात विशाल मेगा मार्ट के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : May 25, 2020, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.