ETV Bharat / state

गदरपुर: गूलरभोज के बौर जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का पर्यटक ऐसे उठा रहे लुत्फ - बौर जलाशय गदरपुर न्यूज

गूलरभोज के बौर जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जलाशय में जेट अटैक, जेट्स की, बनाना राइड, वाटर सर्फिंग, स्पीड बोट, जेरविक वाल, पैडल बोट लाया गया है.

carnival festival gadarpur news, कार्निवल फेस्टिवल गदरपुर समाचार
कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन.
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 9:48 PM IST

गदरपुर: गूलरभोज के बौर जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद बलराज पासी एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अतुल पांडे ने किया. बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद गूलरभोज में काफी सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं, जिसका लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद बौर जलाशय में जेट अटैक, जेट्स की,बनाना राइड,वाटर सर्फिंग, स्पीड बोट ,जेरविक वाल, पैडल बोट लाया गया है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष अतुल पांडे ने बौर जलाशय को पर्यटन स्थल घोषित करने को बड़ी उपलब्धि बताया. मौके पर पूर्व सासंद बलराज पासी ने कहा कि गुलरभोज क्षेत्र में बुक्सा जनजाति तथा पर्वतीय समाज के काफी लोग रहते हैं. ये लोग अपनी परंपरागत चीजों को हाथ से बनाकर उसका स्टाल लगा सकते हैं.

कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन.

यह भी पढ़ें-अपणुं उत्तराखंडः दिनभरे खास खबर, एक नजर मा

सड़कों की मांग को लेकर पासी ने कहा कि इस सिलसिले में उन्होंने शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री से बात की है. पासी ने जल्द सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया. बता दें कि कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ पाए.

गदरपुर: गूलरभोज के बौर जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद बलराज पासी एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अतुल पांडे ने किया. बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद गूलरभोज में काफी सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं, जिसका लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद बौर जलाशय में जेट अटैक, जेट्स की,बनाना राइड,वाटर सर्फिंग, स्पीड बोट ,जेरविक वाल, पैडल बोट लाया गया है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष अतुल पांडे ने बौर जलाशय को पर्यटन स्थल घोषित करने को बड़ी उपलब्धि बताया. मौके पर पूर्व सासंद बलराज पासी ने कहा कि गुलरभोज क्षेत्र में बुक्सा जनजाति तथा पर्वतीय समाज के काफी लोग रहते हैं. ये लोग अपनी परंपरागत चीजों को हाथ से बनाकर उसका स्टाल लगा सकते हैं.

कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन.

यह भी पढ़ें-अपणुं उत्तराखंडः दिनभरे खास खबर, एक नजर मा

सड़कों की मांग को लेकर पासी ने कहा कि इस सिलसिले में उन्होंने शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री से बात की है. पासी ने जल्द सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया. बता दें कि कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ पाए.

Intro:Sammry - गदरपुर के गुलरभोज बोर जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया गया
एंकर - गदरपुर के गूलरभोज बोर्ड जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें जेट अटेक, जेट्स की,बनाना राइड,वाटर सर्फिंग, स्पीड बोट ,जेरविक वाल, पेडल वोट, लाया गया जिसपर चढ़कर स्थानीय लोग खूब आनंद ले रहे हैंBody:गदरपुर के गूलरभोज बोर जलाशय में कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व सांसद बलराज पासी एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के सुपुत्र अतुल पांडे ने किया तो वही उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित होने के बाद गूलरभोज बोर जलाशय में जेट अटेक, जेट्स की,बनाना राइड,वाटर सर्फिंग, स्पीड बोट ,जेरविक वाल, पेडल वोट, लाया गया जिस पर चढ़कर स्थानीय लोग खूब आनंद ले रहे हैं एवं दूर-दराज से आय टूरिस्ट भी इसका आनंद ले पाएंगे तो वहीं इस उद्घाटन समारोह में उप जिलाधिकारी एपी बाजपाई एवं सरकारी आला अधिकारी के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे
आपको बता दे कि इसका उद्घाटन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे करने वाले थे लेकिन किसी कारण बस आ नहीं पाए इसलिए उनके सुपुत्र अतुल पांडे और पूर्व सांसद बलराज पासी द्वारा किया गया
वही अब गूलरभोज बोर जलाशय शासन द्वारा पर्यटक स्थल घोषित होने के बाद यहां पानी में होने वाले विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा और दूरदराज से एवं स्थानीय लोग इसका लुक उठा पाएंगे और पर्यटकों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ेगी जिससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा
इस मौके पर भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष अतुल पांडे का कहना था कि हमारा प्रयास है बोर जलाशय को पर्यटन स्थल बनाना जिससे कि जिससे कि क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिले तथा क्षेत्र की तरक्की हो वहीं इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी द्वारा कहा गया कि गुलरभोज क्षेत्र में बुक्सा जनजाति तथा पर्वतीय समाज के काफी लोग रहते हैं जो कि अपने परंपरागत चीजों को हाथ से बनाकर उनका स्टाल लगाकर उद्योगों को बढ़ावा दे सकते हैं वहीं सड़कों की मांग को लेकर उनके द्वारा कहा गया कि मेरी माननीय शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री जी से बात हो गई है 20 भी सड़कों को भी जल्द से जल्द बना दिया जाएगाConclusion:वाइट - अतुल पांडे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के सुपुत्र
वाइट - बलराज पासी पूर्व सांसद लोकसभा नैनीताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.