ETV Bharat / state

रिकाउंटिंग के बाद लक्की ड्रा में भी चमकी लक्ष्मी की किस्मत, बनीं प्रधान - खुरपिया प्रधान लक्ष्मी यादव लक्की ड्रा

खुरपिया ग्रामसभा में मतगणना के दौरान प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार लक्ष्मी और पूजा के बीच कांटे की टक्कर में रिकाउंटिंग करनी पड़ी. रिकाउंटिंग में दोनों के मत बराबर हो गए. जिसके बाद लकी ड्रा कराना पड़ा. जिसमें लक्ष्मी यादव ने जीत हासिल की.

लक्ष्मी यादव
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 10:18 PM IST

रुद्रपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतगणना के दौरान खुरपिया ग्रामसभा में प्रधान पद पर उस समय असमंजस की स्थिति बन गई. जब एक प्रत्याशी ने पहले राउंड में 4 वोट से बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग की मांग कर डाली. जिससे दोनों के मत बराबर हो गए. वहीं, बाद में लकी ड्रा के जरिए बीच का रास्ता निकालना पड़ा.

रिकाउंटिंग के बाद लक्की ड्रा में भी जीती लक्ष्मी यादव.

दरअसल, रुद्रपुर ब्लॉक के खुरपिया ग्राम सभा में प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार लक्ष्मी और पूजा के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. मतगणना में लक्ष्मी यादव को 280 वोट मिले, जबकि पूजा को 276 मत प्राप्त हुए. जिसके बाद पूजा ने रिकाउंटिंग के लिए आरओ से गुजारिश की. रिकाउंटिंग में लक्ष्मी यादव के 4 वोट कैंसिल हो गए. जिसके बाद दोनों प्रत्यासियों के बराबर मत हो गए.

ये भी पढे़ंः पंचायत चुनावः नैनीताल के मंगोली गांव में 21 साल की मनीषा बनीं ग्राम प्रधान

जिसके बाद टेबल पर बैठे कर्मचारियों ने काफी देर तक माथापच्ची करते हुए लकी ड्रा कराने का फैसला लिया. जिसमें लक्ष्मी यादव ने बाजी मारते हुए फिर से जीत दर्ज की. जीत दर्ज करने के बाद लक्ष्मी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लक्ष्मी के पति राकेश ने बताया कि लकी ड्रा में भी उन्हें ही जीत मिली है.

Intro:एंकर - रुद्रपुर विकास खण्ड के खुरपिया ग्राम सभा में पहले राउंड में 4 वोट से बढ़त बनाने के बाद रिकाउंटिंग में 4 वोट कैंसिल होने के बाद हुए लकी ड्रा में जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। जीत दर्ज करने के बाद खुरपिया ग्राम प्रधान ने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद भी किया है।

Body:वीओ - रुद्रपुर ब्लाक के खुरपिया ग्राम सभा मे ग्राम प्रधान के पद में लक्ष्मी और पूजा आमने सामने थे। मतगणना में लक्ष्मी यादव को 280 वोट मिले जबकि पूजा को 276मत प्राप्त हुए जिसके बाद पूजा ने रिकाउंटिंग के लिए आरओ की दरख्वास्त लगाई। रिकाउंटिंग में लक्ष्मी यादव के 4 वोट कैंसिल कर दिए गए अब दोनों प्रत्यासियो के बराबर मत हो गए। जिसके बाद टेबल में बैठे कर्मचारियों द्वारा काफी देर तक माथा पच्ची करते हुए लकी ड्रा कराने का फैसला लिया गया। जिसमे लक्ष्मी यादव ने बाज़ी मरते हुए फिर से जीत दर्ज की है। जीत दर्ज करने के बाद लक्ष्मी के समर्थकों में खुसी की लहर दौड़ पड़ी। लक्ष्मी के पति राकेश ने बताया कि पहले राउंड में वह 4 वोट से जीत चूके थे लेकिन रिकाउंटिंग के बाद उनके 4 मतों को कैंसल किया गया था। जिसके बाद वह लकी ड्रा में भी जीत दर्ज कर चूके है।
बाइट - राकेश यादव, प्रधान पतिConclusion:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.