रुद्रपुर: कल्याणी नदी को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए अब नगर निगम के साथ रोटरी क्लब आगे आया है. क्लब और नगर निगम द्वारा मिल कर कल्याणी नदी को स्वच्छ बनाये रखने की रूप रेखा तैयार की है. रुद्रपुर में बहने वाली एक मात्र कल्याणी नदी अब निजी संस्था के सहयोग से साफ सुथरी दिखाई देगी. इसके लिए रोटरी क्लब के साथ ही नगर निगम भी आगे आया है.
रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की माने तो कल्याणी नदी सिडकुल आने से पहले एकदम साफ हुआ करती थी. लेकिन अब उसका पानी इतना गंदा और जहरीला हो गया है कि लोग उसके पास तक खड़ा होना पसंद नहीं करते है. इसके लिए रोटरी क्लब नगर निगम की टीम के साथ मिलकर नदी को साफ करने की मुहिम चलाएगा.
इस नदी को विदेश की तर्ज पर बनाया जाएगा. शुरुआती दौर में कल्याणी नदी का 100 मीटर का हिस्सा लेकर उस पर काम किया जाएगा. उसमें आने वाले शिविर के पानी और कचरे को पहले ही जाल लगा कर रोका जाएगा और उसमें पड़े कचरे को नमामि गंगे योजना के तहत साफ किया जाएगा.
पढ़ें: मसूरी: सैकड़ों लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ, प्रीतम सिंह ने किसान सम्मान निधि पर उठाए सवाल
नदी के आसपास पेड़-पौधे लगाकर उसको खूबसूरत बनाया जाएगा. इसके लिए रोटरी क्लब के मेंबरों और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर कल्याणी नदी का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही कल्याणी नदी को साफ सुथरा बनाने में काम शुरू कर दिया जाएगा, ताकि लोग त्योहारों में आकर यहां पूजा अर्चना कर सकें.