खटीमाः उधमसिंह नगर के खटीमा शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत सड़कों के किनारे ठेले और फड़ लगा रहे लोगों को प्रशासन ने हटाया. जिसके बाद गुस्साए खोका और फड़ वालों ने व्यापार मंडल के नेतृत्व में एसडीएम का घेराव किया. आक्रोशित लोगों ने अतिक्रमण के नाम पर हटाए जाने से पूर्व उन्हें वेंडर जोन में बसाने की मांग की.
खटीमा शहरी क्षेत्र में एसडीएम द्वारा नगरपालिका के साथ मिलकर विगत कुछ दिनों से सड़कों के किनारे ठेले और फड़ लगाने वालों को अतिक्रमण के नाम पर हटाया गया. इससे इन लोगों के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया. व्यापार मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों ठेला और फड़ वालों ने एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट का घेराव किया. उनकी मांग है कि उनके लिए फड़ लगाने की व्यवस्था कराई जाए. वहीं, एसडीएम रविंद्र बिष्ट का कहना है कि नगरपालिका के साथ मिलकर वेंडर जोन चयनित किया जाएगा. इसमें उनकी भी राय ली जाएगी और वेंडर जोन में उन्हें बसाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार नगर निगम बोर्ड बैठक में हंगामा, मेयर पति पर भड़के भाजपा पार्षद, पूछा- बताओ असली महापौर कौन?
काशीपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियानः काशीपुर में हाईकोर्ट के आदेश पर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और नगर आयुक्त विवेक राय के संयुक्त नेतृत्व में नगर निगम, राजस्व प्रशासन की टीम ने तहसील रोड से महाराणा प्रताप चौक तथा महाराणा प्रताप चौक से रतन सिनेमा रोड पर सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.
इस दौरान स्थानीय व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध भी किया गया. मीडिया से बात करते हुए काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर रतन सिनेमा रोड तथा तहसील रोड पर स्थानीय लोगों के द्वारा अस्थाई रूप से किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर प्रशासन के द्वारा अभियान चलाया जाता रहा है. लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण को पुनः स्थापित किया जाता है. इसी क्रम में जेसीबी से अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है.