गदरपुर: कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने विधानसभा क्षेत्र बाजपुर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने 1 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बने राजकीय इंटर कॉलेज बेरिया दौलत का फीता काटकर शुभारंभ किया. इसके बाद कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बुक्सा जनजाति के लिए 60 लाख रुपए की लागत से बने बुक्सा परिषद भवन और 32 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया.
बाजपुर के ग्राम बेरिया दौलत में कैबिनेट मंत्री ने 2 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से बने भवनों का लोकार्पण किया है. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को विकास कार्यों में कमी ना आने देने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का बुक्सा जनजाति के लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज भवन की हालत काफी लंबे समय से जर्जर पड़ी हुई थी, जिसके निर्माण के लिए लगातार मांग की जा रही थी. छात्र-छात्राओं को बेहतर व्यवस्थाएं देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नए भवन का निर्माण कराया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को हुआ कोरोना, होम आइसोलेशन में गए
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि बुक्सा जनजाति समाज के लोगों के लिए आसपास के क्षेत्र में कोई सामुदायिक भवन स्थापित नहीं था, जिसके चलते बुक्सा जनजाति समाज के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसका संज्ञान लेकर बेरिया दौलत में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है. इसमें बुक्सा जनजाति समाज के लोग शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन आसानी से कर सकेंगे.