खटीमा: स्थानीय विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज का औचक निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सफाई, बिजली और पानी को लेकर अस्पताल स्टाफ से काफी नाराजगी व्यक्त की. वहीं ओपीडी रजिस्टर दिखाने में नाकामयाब रहने वाले सीएमएस सितारगंज को स्वास्थ्य महानिदेशक को फोन कर अटैच करने को कहा.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज को लेकर खबरें मिल रही थी कि वहां पर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा हॉस्पिटल में साफ-सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इसकी हकीकत जानने के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मंगलवार शाम को सितारगंज पहुंचे और हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को वहां पर कई अनियमितताएं मिलीं. जिस पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सभी डॉक्टरों के ओपीडी रजिस्टर चेक किए. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश आर्या अपना ओपीडी रजिस्टर नहीं दिखा पाए, जिस पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भड़क गए और उन्होंने वहीं से स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड को फोन मिलवाया. उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश दिए कि डॉ राजेश आर्या को अटैच किया जाए.