खटीमा: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) ने सितारगंज चीनी मिल (Sitarganj Sugar Mill) के 2022-23 पेराई सत्र का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने समय पर सभी किसानों का गन्ने का भुगतान करने की कही बात.
सितारगंज चीनी मिल के पेराई सत्र 2022-23 का सौरभ बहुगुणा ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा सितारगंज चीनी मिल अब लगातार चलेगी. जिससे किसी भी किसान को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के सभी चीनी मिलों को शुरू कर दिया है. जिससे किसी भी किसान को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: योजनाओं के बजट खर्च के लिए तैयार होगा मॉनिटरिंग सिस्टम, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
सौरभ बहुगुणा ने कहा सभी चीनी मिलों में समय से भुगतान किया जा रहा है. जिसका फायदा उत्तराखंड के किसानों को मिल रहा है. वहीं, मंत्री बहुगुणा ने कहा सितारगंज चीनी मिल ना तो भाजपा की है और ना ही कांग्रेस की है. यह सिर्फ सितारगंज वासियों की है. धामी सरकार उत्तराखंड की जनता के लिए कल्याणकारी साबित हो रही है.