काशीपुर: शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक शनिवार देर शाम काशीपुर पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने मास्टर प्लान के साथ-साथ कूड़ा निस्तारण, ई प्राधिकरण, ई कैबिनेट, पेपरलेस कैबिनेट पर सरकार की मंशा जाहिर की. साथ ही उन्होंने कहा कि काशीपुर शहर के लिए मास्टर प्लान कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद लागू किया जाएगा.
पढ़ें- बीजेपी सांसद टम्टा बोले- CAA पर कांग्रेस कर रही जनता को गुमराह
दरअसल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक रुद्रपुर में सीएए को लेकर एक बैठक कर वापस देहरादून लौटते समय कुछ देर के लिए काशीपुर के लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में रुके. जहां उनका पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान मंत्री मदन कौशिक ने सरकार की कूड़ा निस्तारण, ई प्राधिकरण, ई कैबिनेट, पेपरलेस कैबिनेट पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि काशीपुर शहर के लिए मास्टर प्लान कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद लागू किया जाएगा. जिसकी माह लंबे समय से की जा रही है.