काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर का मां बाल सुंदरी देवी का ऐतिहासिक चैती मेले का आगाज हो गया है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने विधिवत पूजा-अर्चना करके इस मेले का शुभारंभ किया. प्रशासन की देख-रेख में ये मेला 30 अप्रैल तक चलेगा.
दरअसल, काशीपुर में हर साल आयोजित होने वाले ऐतिहासिक चैती मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं और मेले का खूब आनंद लेते हैं. बीते साल कोरोना संक्रमण की वजह से चैती मेला आयोजित नहीं किया गया था. हालांकि इस बार चैती मेले का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कि इस बार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से और कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा, यह रहेगा कार्यक्रम
वहीं, चैती मेले के शुभारंभ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने मां भगवती से देश में कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने की कामना की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चैती मेले का इतिहास पौराणिक है. उन्होंने चैती मेले में आने वाले लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील भी की है.