गदरपुर: प्रदेश के शिक्षा व खेल मंत्री अरविंद पांडेय के गृह क्षेत्र गदरपुर के कुल्हा गांव में तीन करोड़ 76 लाख की लागत से एक राज्यस्तरीय इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया. इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों के टॉपर बच्चों को 200 साइकिल वितरण की.
बता दें कि विधिवत रूप से कैबिनेट मंत्री ने इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया. इस दौरान स्कूल के बच्चो ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. वहीं, विभिन्न स्कूलों में टॉपर आए बच्चों को 200 साइकिल का भी वितरण किया. इससे पूर्व सभी जनप्रतिनिधियों ने खेल मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं, स्वागत समोराह के दौरान जीजीआईसी की छात्राओं ने स्वागत गीतों से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें: सेलाकुई नगर पंचायत गठन को लेकर असमंजस में सरकार, जानें पूरा मामला
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट अरविंद पांडेय ने बताया कि बुक्सा जनजाति पर्वतीय और पूर्वांचल लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने में एक अहम कदम होगा. उक्त स्टेडियम में राज्य स्तरीय इंडोर गेम्स कराए जाएंगे. इसका कार्य भी बहुत जल्दी पूरा कर लिया जाएगा.