रुद्रपुर: बुली बाई एप (Bulli Bai App) मामले में अब नया मोड़ आया है. उत्तराखंड के रुद्रपुर से मुख्य आरोपी युवती की गिरफ्तारी के बाद उसकी छोटी बहन सामने आई है. उसका कहना है कि उसकी बहन निर्दोष है. वह कोई मास्टरमाइंड नहीं है.
बता दें कि मुंबई साइबर पुलिस ने बुली बाई एप मामले में रुद्रपुर की एक युवती को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कोर्ट से युवती की ट्रांजिट रिमांड ली थी और मुंबई पुलिस आरोपी युवती को अपने साथ मुंबई ले गई. जिसके बाद आरोपी युवती की छोटी बहन मीडिया से मुखातिब हुई है. उसका कहना है कि उसकी बहन कुछ महीने पहले ही 18 वर्ष की हुई है. 2011 में उसकी मां का कैंसर से निधन हो गया था और पिछले साल उसके पिता का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. जिससे उनका परिवार अभी उबरा तक नहीं है.
आरोपी युवती की बहन ने कहा कि ऐसे में अब उनपर एक और मुसीबत आन पड़ी है. वह बहुत बहुत डरी हुई है. उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन कभी घर से बाहर भी नहीं गई. अगर उसे इस मामले में गिरफ्तार किया है तो उसे यह कहना गलत होगा कि वह इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड है. उसे फंसाया गया है.
मोबाइल पर ही बिताती थी समय
मीडिया से बातचीत में युवती ने बताया कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने अपने पिता को खो दिया तब से लेकर आरोपी युवती डिप्रेशन में थी. वह अधिकतर अपना समय मोबाइल में बिताती थी लेकिन ये सब हो जाएगा उन्हें इसका आभास भी नहीं था. पिता की मौत के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा वात्सल्य योजना के तहत तीन हजार रुपये और कंपनी के हर्जाने से उनका गुजारा चल रहा था.
पढ़ें- Bulli Bai App: मुंबई पुलिस ने रुद्रपुर की युवती को किया गिरफ्तार, पूछताछ में किए बड़े खुलासे
बहन की पैरवी के लिए भी नहीं है पैसा
बुली बाई एप मामले में रुद्रपुर की एक 18 वर्षीय युवती को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की बहन ने बताया कि जब उसे गिरफ्तार किया गया था. तब उनके पास एक भी पैसा नहीं था. उसकी बहन ही अपने फोन से योनो एसबीआई से पैसों का लेनदेन करती थी. यहां तक कि जब उसे मुंबई ले जाया जा रहा था तो उसे देने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने किसी से उधार लेकर उसको पैसे दिए.