ETV Bharat / state

गजब! छात्रवृत्ति घोटाले के लिए चौथी पास व्‍यक्ति को दिखा दिया बीएड

इससे पहले दलालों ने मोहल्ला नई बस्ती निवासी कक्षा पांच पास फरीद अहमद पुत्र दिलशाद हुसैन को बीएड दिखाकर मारवर बीएड कॉलेज खरोरा, जोधपुर राजस्थान से भी छात्रवृत्ति हड़प ली थी. अब ये दूसरा मामला सामने आया है.

uttarakhand scholarship scam
छात्रवृत्ति घोटाला
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 1:39 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 10:05 AM IST

जसपुर: छात्रवृत्ति घोटाले में जैसे-जैसे एसआईटी की जांच आगे बढ़ रही रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के जसपुर से सामने आया है, जहां दलालों ने एक ऐसे व्यक्ति को बीएड करा दी जो सिर्फ चौथी कक्षा पास था. इसका खुलासा शनिवार को हुआ है, जब एसआईटी ने 20 छात्रों के बयान दर्ज किए.

शनिवार को एसआईटी प्रभारी भीम भास्कर आर्य ने जसपुर कोतवाली में नगर में रहने वाले छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान छात्रों के शैक्षिक और बैंक अभिलेखों का मिलान किया गया. एसआईटी समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी सूची के आधार पर चिन्हित छात्रों से पूछताछ कर रही है. इसमें शामिल मोहल्ला नई बस्ती, निकट जनता धर्म कांटा निवासी नईम अहमद पुत्र मोहम्मद याकूब को पूछताछ के लिए बुलाया गया.

कक्षा चार पास के नाम ली बीएड की छात्रवृत्ति

पढ़ें- प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट

नईम ने एसआईटी प्रभारी को बताया कि उनके खाते में कोई छात्रवृत्ति आई है, न उन्होंने कभी बी.एड ही किया. क्योंकि वह कक्षा चार तक ही पढ़े हैं. एसआईटी को अब उस व्यक्ति की तलाश है, जिसने डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन हंसागढ़, रोहतक, हरियाणा के माध्यम से नईम के नाम से छात्रवृत्ति प्राप्त की है.

इससे पहले दलालों ने मोहल्ला नई बस्ती निवासी कक्षा पांच पास फरीद अहमद पुत्र दिलशाद हुसैन को बीएड दिखाकर मारवर बीएड कॉलेज खरोरा, जोधपुर राजस्थान से भी छात्रवृत्ति हड़प ली थी.
एसआईटी प्रभारी भास्कर आर्य ने बताया कि अभी आगे भी जांच जारी है, इसमें ऐसे और कई नाम आए हैं जिनका जांच के उपरांत ही खुलासा होगा.

जसपुर: छात्रवृत्ति घोटाले में जैसे-जैसे एसआईटी की जांच आगे बढ़ रही रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के जसपुर से सामने आया है, जहां दलालों ने एक ऐसे व्यक्ति को बीएड करा दी जो सिर्फ चौथी कक्षा पास था. इसका खुलासा शनिवार को हुआ है, जब एसआईटी ने 20 छात्रों के बयान दर्ज किए.

शनिवार को एसआईटी प्रभारी भीम भास्कर आर्य ने जसपुर कोतवाली में नगर में रहने वाले छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान छात्रों के शैक्षिक और बैंक अभिलेखों का मिलान किया गया. एसआईटी समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी सूची के आधार पर चिन्हित छात्रों से पूछताछ कर रही है. इसमें शामिल मोहल्ला नई बस्ती, निकट जनता धर्म कांटा निवासी नईम अहमद पुत्र मोहम्मद याकूब को पूछताछ के लिए बुलाया गया.

कक्षा चार पास के नाम ली बीएड की छात्रवृत्ति

पढ़ें- प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट

नईम ने एसआईटी प्रभारी को बताया कि उनके खाते में कोई छात्रवृत्ति आई है, न उन्होंने कभी बी.एड ही किया. क्योंकि वह कक्षा चार तक ही पढ़े हैं. एसआईटी को अब उस व्यक्ति की तलाश है, जिसने डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन हंसागढ़, रोहतक, हरियाणा के माध्यम से नईम के नाम से छात्रवृत्ति प्राप्त की है.

इससे पहले दलालों ने मोहल्ला नई बस्ती निवासी कक्षा पांच पास फरीद अहमद पुत्र दिलशाद हुसैन को बीएड दिखाकर मारवर बीएड कॉलेज खरोरा, जोधपुर राजस्थान से भी छात्रवृत्ति हड़प ली थी.
एसआईटी प्रभारी भास्कर आर्य ने बताया कि अभी आगे भी जांच जारी है, इसमें ऐसे और कई नाम आए हैं जिनका जांच के उपरांत ही खुलासा होगा.

Intro:Summary _ बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं, ताजा खुलासा यह है कि दलालों ने महेज चौथी क्लास तक पढ़े एक युवक के नाम पर भी छात्रवृत्ति हासिल कर ली,

एंकर -जसपुर मे छात्रवृत्ति पाने के लिए दलालों ने ऐसे व्यक्ति को भी बीएड करा दिया, जो सिर्फ कक्षा चार तक ही पढ़ा है। इस तरह का यह क्षेत्र में दूसरा मामला सामने आया है।

Body:वीओ _आज शनिवार को एसआईटी द्वारा 20 छात्रों के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा सामने आया एसआइटी प्रभारी भीम भास्कर आर्य ने शनिवार को कोतवाली परिसर में नगर में रहने वाले छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया। इस दौरान छात्रों के शैक्षिक एवं बैंक अभिलेखों का मिलान किया गया। एसआइटी समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी सूची के आधार पर चिह्न्ति छात्रों से पूछताछ कर रही है।इसमें शामिल मोहल्ला नई बस्ती, निकट जनता धर्म कांटा निवासी नईम अहमद पुत्र मोहम्मद याकूब को पूछताछ के लिए बुलाया गया। नईम ने एसआइटी प्रभारी को बताया कि उनके खाते में कोई छात्रवृत्ति आई है। न उन्होंने कभी बीएड ही किया, क्योंकि वह कक्षा चार तक ही पढ़े हैं। एसआइटी को अब उस व्यक्ति की तलाश है, जिसने डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन हंसागढ़, रोहतक, हरियाणा के माध्यम से नईम के नाम से छात्रवृत्ति प्राप्त की है। इससे पहले दलालों ने मोहल्ला नई बस्ती निवासी कक्षा पांच पास फरीद अहमद पुत्र दिलशाद हुसैन को बीएड दिखाकर मारवर बीएड कॉॅलेज खरोरा, जोधपुर राजस्थान से भी छात्रवृत्ति हड़प ली। एस आईटी प्रभारी फिल्म भास्कर आर्य ने बताया कि अभी आगे भी जांच जारी है इसमें ऐसे और कई नाम आए हैं जिसका जिनका जांच के उपरांत ही खुलासा होगा

बाइट भीम भास्कर आर्य, एस आईटी प्रभारीConclusion:
Last Updated : Jan 19, 2020, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.