जसपुर: छात्रवृत्ति घोटाले में जैसे-जैसे एसआईटी की जांच आगे बढ़ रही रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के जसपुर से सामने आया है, जहां दलालों ने एक ऐसे व्यक्ति को बीएड करा दी जो सिर्फ चौथी कक्षा पास था. इसका खुलासा शनिवार को हुआ है, जब एसआईटी ने 20 छात्रों के बयान दर्ज किए.
शनिवार को एसआईटी प्रभारी भीम भास्कर आर्य ने जसपुर कोतवाली में नगर में रहने वाले छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान छात्रों के शैक्षिक और बैंक अभिलेखों का मिलान किया गया. एसआईटी समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी सूची के आधार पर चिन्हित छात्रों से पूछताछ कर रही है. इसमें शामिल मोहल्ला नई बस्ती, निकट जनता धर्म कांटा निवासी नईम अहमद पुत्र मोहम्मद याकूब को पूछताछ के लिए बुलाया गया.
पढ़ें- प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट
नईम ने एसआईटी प्रभारी को बताया कि उनके खाते में कोई छात्रवृत्ति आई है, न उन्होंने कभी बी.एड ही किया. क्योंकि वह कक्षा चार तक ही पढ़े हैं. एसआईटी को अब उस व्यक्ति की तलाश है, जिसने डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन हंसागढ़, रोहतक, हरियाणा के माध्यम से नईम के नाम से छात्रवृत्ति प्राप्त की है.
इससे पहले दलालों ने मोहल्ला नई बस्ती निवासी कक्षा पांच पास फरीद अहमद पुत्र दिलशाद हुसैन को बीएड दिखाकर मारवर बीएड कॉलेज खरोरा, जोधपुर राजस्थान से भी छात्रवृत्ति हड़प ली थी.
एसआईटी प्रभारी भास्कर आर्य ने बताया कि अभी आगे भी जांच जारी है, इसमें ऐसे और कई नाम आए हैं जिनका जांच के उपरांत ही खुलासा होगा.