ETV Bharat / state

काशीपुर: बोरे में मिला लापता बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

काशीपुर से लापता डेढ़ साल के बच्चे का शव बोरे में मिला है. बच्चा बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

kashipur
बोरे में भरा मिला बच्चे का शव
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:10 AM IST

काशीपुर: ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को नाले के किनारे बोरे में भरा एक बच्चे का शव दिखाई दिया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

बोरे में मिला लापता बच्चे का शव

पुलिस के मुताबिक योगेश नाम का व्यक्ति, जो कि आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम दोहरी परसा का रहने वाला है और इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है. उसका डेढ़ साल का बेटा बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. काफी खोज-बीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो योगेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तभी लोगों ने गांव के ही पास में आईजीएल फैक्ट्री के नाले में एक बोरे में मासूम का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: देहरादूनः चंद्रावटी नदी में डूबा युवक, रेस्क्यू अभियान जारी

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि मासूम के लापता होने की शिकायत परिजनों ने की थी. उसके बाद बच्चे की खोज-बीन शुरू करा दी गई थी. इसी बीच लोगों की ओर से एक बोरे में बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को पोस्टमॉर्मट के लिए भेज दिया है. साथ ही उसकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

काशीपुर: ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को नाले के किनारे बोरे में भरा एक बच्चे का शव दिखाई दिया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

बोरे में मिला लापता बच्चे का शव

पुलिस के मुताबिक योगेश नाम का व्यक्ति, जो कि आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम दोहरी परसा का रहने वाला है और इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है. उसका डेढ़ साल का बेटा बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. काफी खोज-बीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो योगेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तभी लोगों ने गांव के ही पास में आईजीएल फैक्ट्री के नाले में एक बोरे में मासूम का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: देहरादूनः चंद्रावटी नदी में डूबा युवक, रेस्क्यू अभियान जारी

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि मासूम के लापता होने की शिकायत परिजनों ने की थी. उसके बाद बच्चे की खोज-बीन शुरू करा दी गई थी. इसी बीच लोगों की ओर से एक बोरे में बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को पोस्टमॉर्मट के लिए भेज दिया है. साथ ही उसकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.