रुद्रपुर: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट आज विजय संकल्प यात्रा को लेकर रुद्रपुर पहुंचे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान अजय भट्ट ने जनसभा को संबोधित करते हुए उनकी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाई. भट्ट ने कहा विजय संकल्प यात्रा में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. उमड़ते जन सैलाब और लोगों के चहरे बता रहे हैं कि इस बार भी भाजपा सत्ता पर काबिज होगी.
कुमाऊं के बागेश्वर जनपद से शुरू हुई भाजपा की विजय संकल्प यात्रा आज उधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर पहुंची. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया. सिटी क्लब से यात्रा के आगे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. शहर भर में घूमते हुए विजय संकल्प यात्रा अंबेडकर पार्क पहुंची. जहां एक जनसभा आयोजित की गई.
पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की भरमार, स्क्रीनिंग कमेटी करेगी लिस्ट तैयार
इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट,पश्चिम बंगाल की सांसद व प्रदेश चुनाव सहप्रभारी लॉकेट चटर्जी सहित सगठन के तमाम पदाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद रहे. इस दौरान जनता को सम्बोधत करते हुए वक्ताओं ने कहा कुमाऊं के पहाड़ी जनपद से शुरू हुई यात्रा आज तराई में पहुंची है. पहाड़ से लेकर मैदान तक यात्रा को तमाम लोगों का सहयोग और प्यार मिल रहा है. लोगों की उमड़ रही भीड़ को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की एक बार फिर भाजपा सत्ता पर काबिज होगी.
पढ़ें- देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली के कारण बदला ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले ये खबर पढ़ लें
जनसभा को संबोधित करते हुए अजय भट्ट ने कहा जहां-जहां विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है वहां लोगों का सैलाब उमड़ रहा है. लोगों के चहरे आने वाले दिनों की कहानी बता रहे हैं. चुनाव सहप्रभारी लॉकेट चटर्जी ने कहा वह भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है. इस बार उमीद जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा में भाजपा 60 के पार के आंकड़े को पूरा कर लेगी. रुद्रपुर से विजय संकल्प यात्रा किच्छा विधानसभा की ओर रवाना हुई.