खटीमा: पेयजल मंत्री बनने के बाद पहली बार खटीमा पहुंचने पर बिशन सिंह चुफाल का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि वह मंत्री बनने के बाद से लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि पेयजल मंत्री होने के नाते उनकी प्राथमिकता है कि प्रदेश में सभी नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए. जहां जहां पर पानी की किल्लत है, वहां पर अधिकारियों के साथ बैठक करके पानी की समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : बंद पड़े मकान में चोरों ने बोला धावा, लाइसेंसी रिवॉल्वर, शराब की बोतलों पर किया हाथ साफ
उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर पानी की काफी परेशानी है, वहां पर टैंकरों के द्वारा पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. यह गर्मी का सीजन है और ऐसे में प्रदेश में पहाड़ हो या मैदान सब जगह पर पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. इसलिए वह पूरे प्रदेश में पानी की समस्या का निदान करने में लगे हुए हैं और 2023 तक सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक घर को पेयजल उपलब्ध हो सकें.