हल्द्वानी: आगामी 9 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाले बीजेपी के त्रिशक्ति सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है. इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने वाले थे. इसी के साथ 16 फरवरी को श्रीनगर में होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन को भी स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक, दिये जरूरी निर्देश
बीजेपी के मीडिया प्रभारी तरुण बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को रुद्रपुर आ रहे है. यहां वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकों लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जोरशोर से तैयारी में लगे हुए थे. ऐसे में एक साथ दो कार्यक्रमों का आयोजन करने में जिला प्रशासन सहित बीजेपी कार्यक्रताओं को परेशानी की सामना करना पड़ रहा था. जिसको ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया.
पीएम मोदी के दौरे के बाद त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बीजेपी के बड़े नेता पहुंचेंगे. बता दें कि आम चुनाव की तैयारी को लेकर नैनीताल लोकसभा सीट पर हल्द्वानी में 9 फरवरी को त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाना था. इस कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले थे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
इसके साथ ही 9 फरवरी को पौड़ी लोकसभा सीट पर श्रीनगर में होने वाली त्रिशक्ति सम्मेलन को भी स्थगित कर दिया है, जो अब 16 फरवरी को होगा. जिसे उत्तराखंड चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत संबोधित करेंगे. वहीं 16 फरवरी को अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर अल्मोड़ा में होने वाला त्रिशक्ति सम्मेलन यथावत रहेगा.