खटीमा: चंपावत के दौरे पर जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शुक्रवार को खटीमा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तराखंड में जनप्रतिनिधियों का सम्मान ना करने वाले अधिकारियों को चेताया है. उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर में डीएम और एसएसपी को जनप्रतिनिधियों का सम्मान ना करने पर हटाया गया है, साथ ही कहा कि सरकार का साफ संदेश है कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें वरना ट्रांसफर के लिए तैयार रहें.
बता दें कि चंपावत दौरे पर जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के खटीमा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान भगत ने खटीमा में पत्रकारों से भी रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार लगातार जनहित के कार्यों को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राम मंदिर के शिलान्यास के साथ ही भारत मे ऐसे राम मंदिर का निर्माण होगा जिसे भारत ही नहीं विश्व भर से लोग देखने भारत आएंगे.
पढ़े- नारी निकेतन से भागी नाबालिग बरामद, अज्ञात ने किया दुष्कर्म
वहीं, पार्टी में आपसी कलह और जिले के आधिकारियों के ट्रांसफर के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि भाजपा में आपसी कलह जैसी कोई बात नहीं है, लगातार पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों के ट्रांसफर पर कहा कि कुछ अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं कर रहे थे, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने उधम सिंह नगर के एसएसपी व डीएम के ट्रांसफर करने का काम किया है.
पढ़े- नारी निकेतन मामले में HC सख्त, विजिलेंस को 3 सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश
उन्होंने सिडकुल घोटाले पर बात करते हुए कहा कि सिडकुल घोटाले पर साफ निर्देश दिए हैं कि जिन्होंने भी फाइल गायब करवाई है, तो उनके खिलाफ जांच के उपरांत कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया है.