उधम सिंह नगरः बरीराई जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्पित प्रत्याशी को कमला नयाल ने भारी मतों से पराजित कर दिया है. जीत की खुशी में कमला नयाल ने समर्थकों और ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस रैली निकाली. इस दौरान जनता का आभार व्यक्त करते हुए मिठाई वितरण किया.
कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडे के बरीराई जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्पित प्रत्याशी को कमला नयाल ने मात देकर अपने हजारों समर्थकों के साथ विजय जुलूस रैली निकालकर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून SSP ने 17 थाना-चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर, शराबकांड में निलंबित शहर कोतवाल बहाल
बता दें कि भाजपा नेता चन्दन सिंह नयाल की पत्नी कमला नयाल ने भजपा से जिला पंचायत बरीराई क्षेत्र से टिकट की मांग की थी. लेकिन टिकट कमला नयाल को न देकर पार्टी ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के करीबी को दे दिया था. जिससे कमला नयाल ने बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.