ETV Bharat / state

भाजपा बागी कमला नयाल ने ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला विजय जुलूस

बरीराई जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्पित प्रत्याशी को कमला नयाल ने भारी मतों से पराजित कर दिया है. जीत की खुशी में कमला नयाल ने समर्थकों और ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस रैली निकाली. इस दौरान जनता का आभार व्यक्त करते हुए मिठाई वितरण किया.

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 11:42 PM IST

कमला नयाल ने ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला विजय जुलूस

उधम सिंह नगरः बरीराई जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्पित प्रत्याशी को कमला नयाल ने भारी मतों से पराजित कर दिया है. जीत की खुशी में कमला नयाल ने समर्थकों और ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस रैली निकाली. इस दौरान जनता का आभार व्यक्त करते हुए मिठाई वितरण किया.

कमला नयाल ने ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला विजय जुलूस

कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडे के बरीराई जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्पित प्रत्याशी को कमला नयाल ने मात देकर अपने हजारों समर्थकों के साथ विजय जुलूस रैली निकालकर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ेंः देहरादून SSP ने 17 थाना-चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर, शराबकांड में निलंबित शहर कोतवाल बहाल

बता दें कि भाजपा नेता चन्दन सिंह नयाल की पत्नी कमला नयाल ने भजपा से जिला पंचायत बरीराई क्षेत्र से टिकट की मांग की थी. लेकिन टिकट कमला नयाल को न देकर पार्टी ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के करीबी को दे दिया था. जिससे कमला नयाल ने बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

उधम सिंह नगरः बरीराई जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्पित प्रत्याशी को कमला नयाल ने भारी मतों से पराजित कर दिया है. जीत की खुशी में कमला नयाल ने समर्थकों और ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस रैली निकाली. इस दौरान जनता का आभार व्यक्त करते हुए मिठाई वितरण किया.

कमला नयाल ने ढोल-नगाड़ों के साथ निकाला विजय जुलूस

कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडे के बरीराई जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्पित प्रत्याशी को कमला नयाल ने मात देकर अपने हजारों समर्थकों के साथ विजय जुलूस रैली निकालकर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ेंः देहरादून SSP ने 17 थाना-चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर, शराबकांड में निलंबित शहर कोतवाल बहाल

बता दें कि भाजपा नेता चन्दन सिंह नयाल की पत्नी कमला नयाल ने भजपा से जिला पंचायत बरीराई क्षेत्र से टिकट की मांग की थी. लेकिन टिकट कमला नयाल को न देकर पार्टी ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के करीबी को दे दिया था. जिससे कमला नयाल ने बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

Intro:एंकर - कैविनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय के गृह क्षेत्र बरीराई जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्पित प्रत्याशी को कमला नयाल ने मात देकर अपने हजारों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस रैली निकालीBody:कैविनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय के गृह क्षेत्र बरीराई जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्पित प्रत्याशी को कमला नयाल ने मात देकर अपने हजारों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस रैली निकालकर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए मिठाई वितरण किया
तो वहीं क्षेत्र की जनता ने उनका स्वागत करते हुए फूल माला पहनकर जीत की बधाई दी

आपको बता दे कि बरिष्ट भाजपा नेता चन्दन सिंह नयाल की पत्नी कमला नयाल ने भजपा से जिला पंचायत बरिराई क्षेत्र से टिकट की मांग की थी
लेकिन टिकट कमला नयाल को देने की बजह किसी और को दे दी थी वही किसी और को टिकट देने से नाराज होकर कमला नयाल तथा भाजपा के ही हजारों कार्यकर्ता आक्रोश में आकर भाजपा समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़के जीत हासिल करके साबित कर दिया कि क्षेत्र की जानता उन्हें कितना चाहती है
इस दौरान चंदन सिंह नयाल ने कहा कि में भाजपा में था भाजपा में हु औऱ भजपा में रहूंगा क्योंकि मुझे क्षेत्र की भाजपा कार्यकर्ताओ ने चुनाव लड़ाकर बिजाई दिलाया मेरी व कैविनेट मंत्री अरविंद पांडेय की कोई पार्टी नही है पार्टी संगठन की है और जिधर संगठन है उधार में भी हु और कहा कि छोटे तत्वों के लोगो का कोई काम नही हुआ जो मंत्री अरविंद पांडेय के आगे पीछे घूमता है उनका काम हुआ है और कहा कि बरीराई जिला पंचायत क्षेत्र में कही पर भी धरातल पर काम नही हुआ है

आपको बताते चले कि बरीराई जिला पंचायत सीट जिले के सबसे हॉट सीट थी क्योंकि एक तरफ अरविन्द पांडेय खुद भाजपा समर्पित प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर प्रचार किया तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंदन सिंह नयाल की धर्मपत्नी कमला नयाल के साथ भाजपा के अधिक्तम कार्यकर्ता थे
जिस कारण लग रहा था कि चुनाव कैविनेट मंत्री अरविंद पांडेय के खिलाफ लड़ा जा रहा है तो वही भाजपा समर्पित प्रत्याशी हारने से कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की राजनीति भी डगमगा रही है

वाइट - चन्दन सिंह नयाल नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पति
वाइट - कैलाष शर्मा समर्थकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.