काशीपुर/रुद्रप्रयाग: केंद्र की मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर भाजपा के सभी सांसद महा जन संर्पक अभियान में जुटे हैं. महा जन संर्पक अभियान के तहत बीजेपी सांसद अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिना रहे हैं. इसी कड़ी में आज नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट काशीपुर पहुंचे. वहीं, गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत रुद्रप्रयाग में रहे.
काशीपुर पहुंचे नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने उन्होंने जिले भर में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान की आड़ में अनावश्यक नोटिस न देने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा धार्मिक गतिविधियों की आड़ में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाये. इसके साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मोदी सरकार के विकास कार्यों तथा विदेश नीति के अलावा संकट के समय विदेशों में फंसे भारतीयों निकाले जाने समेत आतंकी घुसपैठियों से संबंधित आंकड़े पेश किए. उन्होंने कहा पिछले 9 वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का कायाकल्प हो गया है. हमारा देश दुनिया की सबसे शक्तिशाली पावर बनने जा रहा है. दुनिया में किसी भी तरह के घटनाक्रम के बाद पूरी दुनिया की नजर भारत की तरफ रहती है. उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक विजन दिया है. जिसके तहत आगामी वर्ष 2047 में दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में आगे आएगा. उन्होंने अपने लोकसभा संसदीय क्षेत्र नैनीताल उधम सिंह नगर में विकास की ओर कार्यों के बारे में बताते हुए क्षेत्र में बन रहे फ्लाईओवर बाईपास सड़कें आदि का जिक्र किया. उन्होंने ऐरोमा पार्क, एम्स, स्पोर्ट्स महाविद्यालय खोले जाने की बात कही.
पढे़ं- 9 Years Of Modi Govt: टिहरी पहुंचे गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री, गिनाई केंद्र की उपलब्धियां
वहीं, गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा केंद्र सरकार 21वीं सदी के भारत में नए कीर्तिमान हासिल कर रही है. मोदी सरकार का बीते 9 सालों का कार्यकाल नवनिर्माण एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश विकास की नई ऊचांईयों को छू रहा है. उत्तराखंड में विकास का डबल इंजन पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज गति से दौड़ रहा है. देवभूमि से पीएम मोदी का अपार स्नेह रहा है. यही कारण है कि भौगोलिक व जनसंख्या की दृष्टि से छोटे से प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ की केंद्रीय विकास परियोजनायें चल रही हैं.
पढे़ं- मोदी सरकार के 9 साल को सीएम धामी ने बताया बेमिसाल, गिनाई उपलब्धियां
रुद्रप्रयाग जनपद का तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने महाजनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. इस दौरान उन्होंने मयाली में लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेकर लाभार्थियों को सम्मानित किया. उन्होनें खेड़ाखाल, कांडई, खांकरा, सुमाडी, तुनेटा, बरसिर, चैंरा, पौंठी, खलियाण, लिस्वाल्टा, कोट धारकुडी, गेंठाणा, पुजारगांव, सिरवाड़ी, पूलन, चोपड़ा, कुरछोला आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया.