गदरपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गदपुर की बरीराई सीट पर विवाद बढ़ता दिख रहा है. बीजेपी से नाराज नेता चन्दन सिंह नयाल ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा चुनाव में धांधली करने की आशंका जताई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अरविंद पांडेय की शह पर क्षेत्र में आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.
बता दें कि इस पंचायत चुनाव में गदरपुर विधानसभा के बरीराई सीट से खड़ा बीजेपी प्रत्याशी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का करीबी बताया जा रहा है. वहीं, बीजेपी ने बगावत करने वाले नेता चन्दन सिंह नयाल ने इसी सीट से अपनी पत्नी कमला नयाल को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारा है.
पढे़ं- KAZIND का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू, 12 दिनों तक चलेगा युद्धाभ्यास
चन्दन सिंह नयाल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय चुनाव में मतगणनाओं में गड़बड़ी करा सकते हैं, जिस तरह उन्होंने गूलरभोज के पंचायत चुनाव में करवाई थी. उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जी के इशारे पर चुनाव में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
वहीं, चुनाव आयोग से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने प्रशासन से मतगणना को सीसीटीवी सहित तमाम अत्याधुनिक उपकरणों की निगरानी की मांग की है.