बाजपुर: नगर में स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत ग्राम सभा केलाबंदवारी में बनाई जा रही सीसी रोड और पुलिया का भाजपा के जिला मंत्री डीके जोशी और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के निजी सचिव चंद्रपाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिया निर्माण में लगाई जा रही घटिया ईंट को देख उन्होंने काम रुकवा दिया. साथ ही ठेकेदार को अव्वल दर्जे की ईंटे लगाने के निर्देश दिए.
![पुलिया निर्माण में घटिया ईंटों का इस्तेमाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-07-construction-stopped-due-to-poor-brick-in-culvert-construction-dry-uk10029_22012020231031_2201f_1579714831_1105.webp)
बीते दिनों क्षेत्रीय विधायक और काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम केलाबंदवारी, महोली समेत अनेकों जगह विकास कार्यों की घोषणाएं की थी. साथ ही कार्यकर्ताओं से निरीक्षण करने को कहा था. जिसके चलते भाजपा जिला मंत्री डीके जोशी और मंत्री के निजी सचिव चंद्रपाल ने बुधवार को विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्राम केलाबंदवारी में सीसी रोड पर ग्रामीणों की कुछ आपत्तियां थीं.
ये भी पढे़ं: केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, बेरोजगार मेला लगाने का किया ऐलान
जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. वहीं ग्राम महोली के जंगल में माइनर नहर के ऊपर बन रही पुलिया में पीली और दूसरे दर्जे की ईंटों का इस्तेमाल होता देख काम रुकवा दिया गया.