ETV Bharat / state

काशीपुर: BJP जिलाध्यक्ष ने लोगों को बांटे मास्क - kashipur lockdown

बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव अरोरा काशीपुर पहुंचेने के बाद एसएसपी के कार्यालय के सामने लोगों को मास्क बांटे. वहीं. प्रेसवार्ता के दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों के बारे में बताया.

kashipur
बीजेपी जिलाध्यक्ष
author img

By

Published : May 20, 2020, 10:55 PM IST

Updated : May 27, 2020, 5:17 PM IST

काशीपुर: बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव अरोरा बुधवार को काशीपुर पहुंचे. इस दौरान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने एएसपी कार्यालय के सामने लोगों को मास्क का वितरण किया.

प्रेस वार्ता के दौरान शिव अरोरा ने बीते दिनों सरकार की तरफ से लोगों के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अमेरिका जैसा देश नतमस्तक हो गया. हमारा सौभाग्य रहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन जैसे निर्णय तुरंत लिये. जिसकी वजह से हम इसे नियंत्रित करने में सफल रहे. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मजदूर तबके के लोगों को राहत सामग्री बांटी है और आगे भी जारी रहेगा.

पढ़ें: CORONA: कोरोना के साथ जीना होगा, बदलनी होगी जीवनशैली

उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठनों तथा प्रशासनिक अमले के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के भरसक प्रयास किए गए. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक प्रेरित किया. जिसका परिणाम यह हुआ कि लॉकडाउन शुरू होते ही मोदी किचन उधम सिंह नगर जिले में 117 स्थानों पर संचालित की गई. साढ़े 5 लाख से अधिक भोजन के पैकेट तथा 58 हजार कच्चे राशन के किट बांटे गए.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बाहर से आने वाले प्रवासियों को देखते हुए उत्तराखंड प्रवासी सहायतार्थ मोबाइल वैन संचालित की जा रही है. जिसका मकसद बाहर से आने वाले प्रवासियों को तुरंत भोजन, पानी, चिकित्सा और अन्य सहायता देना है. इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटरों पर पार्टी की तरफ से दो समन्यवक नियुक्त किए जाने का निर्णय लिया गया है. जिनका कार्य क्वारंटाइन सेंटरों पर लोगों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाना है.

काशीपुर: बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव अरोरा बुधवार को काशीपुर पहुंचे. इस दौरान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने एएसपी कार्यालय के सामने लोगों को मास्क का वितरण किया.

प्रेस वार्ता के दौरान शिव अरोरा ने बीते दिनों सरकार की तरफ से लोगों के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अमेरिका जैसा देश नतमस्तक हो गया. हमारा सौभाग्य रहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन जैसे निर्णय तुरंत लिये. जिसकी वजह से हम इसे नियंत्रित करने में सफल रहे. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मजदूर तबके के लोगों को राहत सामग्री बांटी है और आगे भी जारी रहेगा.

पढ़ें: CORONA: कोरोना के साथ जीना होगा, बदलनी होगी जीवनशैली

उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठनों तथा प्रशासनिक अमले के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के भरसक प्रयास किए गए. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक प्रेरित किया. जिसका परिणाम यह हुआ कि लॉकडाउन शुरू होते ही मोदी किचन उधम सिंह नगर जिले में 117 स्थानों पर संचालित की गई. साढ़े 5 लाख से अधिक भोजन के पैकेट तथा 58 हजार कच्चे राशन के किट बांटे गए.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बाहर से आने वाले प्रवासियों को देखते हुए उत्तराखंड प्रवासी सहायतार्थ मोबाइल वैन संचालित की जा रही है. जिसका मकसद बाहर से आने वाले प्रवासियों को तुरंत भोजन, पानी, चिकित्सा और अन्य सहायता देना है. इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटरों पर पार्टी की तरफ से दो समन्यवक नियुक्त किए जाने का निर्णय लिया गया है. जिनका कार्य क्वारंटाइन सेंटरों पर लोगों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाना है.

Last Updated : May 27, 2020, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.