खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमान्त खटीमा कोतवाली पुलिस ने इलाके में हो रही बाइक चोरी का खुलासा किया. साथ ही पुलिस ने 12 फरवरी को खटीमा से चोरी हुई बुलेट और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. मामले में अमनदीप नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने बाइक चोरी मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 12 फरवरी को दो बाइक चोरी के मामले सामने आये थे. जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीमों को नियुक्त कर लगा दिया गया. पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान खटीमा के टेड़ाघाट इलाके में बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की बुलेट बाइक बरामद हुई है.
पढ़ें- अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश
आरोपी युवक अमनदीप यूपी के हजारा जिला पीलीभीत का निवासी है. वहीं, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खटीमा के बनगवा गांव निवासी मंगत सिंह के घर से चोरी की दूसरी बाइक स्प्लेंडर को भी बरामद किया है. आरोपी अमनदीप पर संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर जेल भेजा जा रहा है. जबकि दूसरे फरार अभियुक्त मंगत सिंह उर्फ मंगी की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है. जल्द ही पुलिस टीम द्वारा दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.