गदरपुर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे व पूर्व सांसद बलराज पासी ने बुक्सा जनजाति के पूर्वज राजा जगत देव की मूर्ति स्थापना एवं स्मारक पार्क निर्माण का भूमि पूजन किया. इस मौके पर हजारों कि संख्या में बोक्सा जनजाति के लोग मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि बोक्सा जनजाति समाज की ऐतिहासिक जनजाति है.
उन्होंने कहा कि बोक्सा जनजाति ने आजादी से पहले तराई की मानवीय जीवन के प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों में संघर्ष पूर्ण तरीके से स्वयं को स्थायित्व देते हुए तराई को आबाद रखा. साथ ही कहा कि जनजाति में संघर्ष की यह प्रवृत्ति उनके पूर्वज पूजनीय राजा जगतदेव से विरासत में प्राप्त हुई है. उन्होंने मुगलों के अत्याचारों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए एक मिसाल कायम किया है. ऐसे महान व्यक्तित्व की मूर्ति स्थापना व स्मारक पार्क का भूमि पूजन करते हुए उन्हें प्रसन्नता हो रही है.
यह भी पढ़ें-पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने की शिरकत, पुलिसकर्मियों के लिए की ये घोषणाएं
उन्होंने कहा कि कुर्बानियों के माध्यम से राजा जगत देव आज बोक्सा जनजाति के साथ ही समाज के प्रेरणा स्रोत बने हैं. आज बोक्सा जनजाति समाज के युवा वर्ग को राजा जगत देव के जीवन की संघर्षों व शिक्षा को आत्मसात करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तत्पर रहना चाहिए.