काशीपुर: बीजेपी के आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को नई जिम्मेदारी सौंपी है. इसके बाद उन्हें प्रदेश भर से शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, काशीपुर बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.
बता दें कि देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत का नाम सबसे आगे चल रहा था. दोपहर होते-होते बंशीधर भगत को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. इसके बाद प्रदेश भर में बंशीधर भगत को शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया.
-
पूर्व कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ नेता श्री बंशीधर भगत जी को उत्तराखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।@BJP4UK pic.twitter.com/1vKamUHMnN
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ नेता श्री बंशीधर भगत जी को उत्तराखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।@BJP4UK pic.twitter.com/1vKamUHMnN
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 16, 2020पूर्व कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ नेता श्री बंशीधर भगत जी को उत्तराखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।@BJP4UK pic.twitter.com/1vKamUHMnN
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 16, 2020
इसके चलते काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बंशीधर भगत को शुभकामनाएं देते हुए बंशीधर भगत को एक योग्य व्यक्ति और कुशल राजनीतिज्ञ करार दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कार्यकाल से उनका एक लंबा राजनीतिक करियर रहा है. इसी के चलते पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जो फैसला लिया है वो सही फैसला है.
HRD मंत्री, सीएम त्रिवेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भी दी बधाई
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी ने बंशीधर भगत को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है तो उनके अंदर पार्टी के लिए गुणवत्ता, अनुभव और उनकी कार्यशैली के कारण ही पार्टी ने उनको इतना बड़ा दायित्व दिया है, जिसका निर्वहन करने के लिए वे योग्य हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के समय से ही पदों में रहकर पार्टी के दायित्वों का निर्वहन करते हुए सूझबूझ और ईमानदारी से काम किया है, जिसके कारण आज पार्टी ने उन्हें इतना बड़ा दायित्व दिया है.
ये भी पढ़ें: डोईवाला: 18 जनवरी को CAA के समर्थन में होगी विशाल रैली, CM भी होंगे शामिल
साथ ही उन्होंने कहा कि अजय भट्ट के प्रदेश अध्यक्ष रहते उनके कार्यकाल और उनके समय पर भाजपा सरकार को जो सफलता मिली है वो सब जानते हैं. 2022 में चुनाव है जिसमें बंशीधर भगत उन्हें सरकार को स्थापित करने का कार्य सफलतापूर्वक करेंगे. इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी नव नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को बधाई दी. वहीं, हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके अनुभव से प्रदेश में संगठन को और मजबूती मिलेगी. उन्होने कहा कि बंशीधर भगत एक अनुभवी, कर्मठ और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं.