ETV Bharat / state

बनबसा में महिला दारोगा को कैंटर ने रौंदा, मौत, CCTV में घटना कैद - Accident caught on CCTV

बनबसा थाने में तैनात महिला दारोगा ड्यूटी पूरी कर घर जाने के लिए जैसे से थाने के बाहर निकली, ठीक उसी वक्त एक कैंटर ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया. आनन-फानन में पुलिस उसे टनकपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Banbasa female inspector crushed to death by canter
बनबसा में महिला दरोगा को कैंटर ने रौंदा
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 9:44 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 10:24 PM IST

खटीमा: चंपावत जनपद के बनबसा थाने में तैनात महिला दारोगा विजयलक्ष्मी को थाने के सामने ही एक कैंटर ने कुचल दिया. जिसकी इलाज के लिए टनकपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. वहीं, पास में लगे सीसीटीवी में यह हादसा कैद हो गया.

बनबसा थाने में तैनात विशेष श्रेणी महिला दारोगा पद पर विजयलक्ष्मी को दोपहर में एक कैंटर ने थाने के गेट के सामने रौंद दिया. वहीं, इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विजयलक्ष्मी (59) पत्नी श्याम राम जब ड्यूटी कर थाने से अपने घर फागपुर बनबसा को जाने को निकली ही थी कि एक कैंटर (यूके 05 सीए 1535) ने रौंदता दिखाई दे रहा है. महिला दारोगा आने वाले दिसंबर में रिटायर होने वाली थी.

बनबसा में महिला दरोगा को कैंटर ने रौंदा

ये भी पढ़ें: लक्सर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस कर्मी महिला दरोगा को लेकर गंभीर हालत में टनकपुर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मौके से कैंटर चालक पप्पू राम पुत्र जयराम निवासी गुमदेश लोहाघाट को गिरफ्तार कर लिया. कैंटर में अनाज की बोरियां लदी हुई थी. कैंटर चालक इससे पूर्व कई गाड़ियों को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर चुका है.

खटीमा: चंपावत जनपद के बनबसा थाने में तैनात महिला दारोगा विजयलक्ष्मी को थाने के सामने ही एक कैंटर ने कुचल दिया. जिसकी इलाज के लिए टनकपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. वहीं, पास में लगे सीसीटीवी में यह हादसा कैद हो गया.

बनबसा थाने में तैनात विशेष श्रेणी महिला दारोगा पद पर विजयलक्ष्मी को दोपहर में एक कैंटर ने थाने के गेट के सामने रौंद दिया. वहीं, इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विजयलक्ष्मी (59) पत्नी श्याम राम जब ड्यूटी कर थाने से अपने घर फागपुर बनबसा को जाने को निकली ही थी कि एक कैंटर (यूके 05 सीए 1535) ने रौंदता दिखाई दे रहा है. महिला दारोगा आने वाले दिसंबर में रिटायर होने वाली थी.

बनबसा में महिला दरोगा को कैंटर ने रौंदा

ये भी पढ़ें: लक्सर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस कर्मी महिला दरोगा को लेकर गंभीर हालत में टनकपुर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मौके से कैंटर चालक पप्पू राम पुत्र जयराम निवासी गुमदेश लोहाघाट को गिरफ्तार कर लिया. कैंटर में अनाज की बोरियां लदी हुई थी. कैंटर चालक इससे पूर्व कई गाड़ियों को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर चुका है.

Last Updated : Jun 22, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.