काशीपुर: दिल्ली के हौज काजी इलाके में मंदिर में हुई तोड़फोड़ को लेकर सियासत गरमा गई है. घटना के बाद से देशभर के हिंदू संगठनों में उबाल है. इसी कड़ी में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र होकर अराजक तत्वों का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बजरंग दल ने गृहमंत्री को ज्ञापन भी भेजा.
बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख प्रशांत पंडित का कहना है कि कुछ अराजक तत्व देश में अराजकता को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने काशीपुर उप जिलाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें- जल संस्थान की बड़ी लापरवाही, डेढ़ करोड़ खर्च होने के बाद भी पानी के लिए तरस रहे लोग
यह है पूरा मामला
रविवार रात हौज काजी इलाके में स्कूटी पार्क करने को लेकर दो समुदायों में मारपीट हो गई, इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. सोशल मीडिया पर हिंसक अफवाह फैलने के बाद एक समुदाय के लोग भड़क गए. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने लाल कुआं स्थित मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की. दो समुदायों में मारपीट के बाद इलाके की स्थिति तनावपूर्ण है. गृहमंत्री अमित शाह ने घटना की रिपोर्ट मांगी है.