काशीपुर:: बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दरोगा और महिला की झड़प के वीडियो मामले ने नया मोड़ ले लिया है. अब इस मामले में पीड़ित पक्ष की महिला ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें महिला ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित के परिजनों ने दरोगा पर आरोप लागाते हुए कहा है कि वारंट देने के बहाने महिलाओं के साथ अभद्रता की, साथ ही उनके बेटे के साथ मारपीट भी की.
उधम सिंह नगर की बाजपुर कोतवाली में बीते 20 अगस्त को एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसे लेकर एसएसपी उधम सिंह नगर ने सीओ बाजपुर को जांच के आदेश दिये थे. अब इस वायरल वीडियो मामले में नया मोड़ आ गया है, जिससे दरोगा की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. इस मामले में पीड़ित पक्ष के परिजनों ने दरोगा पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पक्ष की महिलाओं का कहना है कि दरोगा ने वारंट देने के नाम पर उनके साथ जमकर अभद्रता की.
पढ़ें-उत्तराखंडः पंचायत एक्ट में संशोधन सरकार के लिए बना गले की फांस, कोर्ट ने भी जवाब मांगा
पीड़ित पक्ष के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वारंट देने आये दरोगा ने उनके बेटे के साथ मारपीट भी की, इस दौरान जब परिजनों ने उसका विरोध किया तो दरोगा ने उन्हें भी नहीं बख्सा. पीड़ित पक्ष के परिजनों ने मोदी सरकार से मदद की गुहार लगते हुए दरोगा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें-'आपदा' ने 13 साल बाद बेटे को परिवार से मिलाया, SDRF जवान कुलदीप बने 'देवदूत'
क्या था मामला?
12 मार्च को पहाड़पुर के रहने वाले मंदीप खैरा को गुंडा एक्ट में निरूद्ध किया गया था. जिसके बाद 16 जुलाई को उसके खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया था. बीती 20 अगस्त को बरहैनी चौकी इंचार्ज संदीप पिल्खववाल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मंदीप खैरा के यहां पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वहां मंदीप नहीं मिला. आरोप है कि दरोगा व अन्य पुलिसकर्मियों ने मंदीप के माता-पिता तथा घर में मौजूद अन्य महिलाओं से अभद्रता की.