बाजपुर: पश्चिम बंगाल में 1811 मीडियम रेजीमेंट में तैनात बाजपुर के सेना जवान प्रकाश सिंह की तबीयत बिगड़ने से मौत (Army jawan Prakash Singh died) हो गई. प्रकाश सिंह की मौत की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही परिजन पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि बाजपुर के ग्राम थापक नगला निवासी प्रकाश सिंह, भारतीय सेना की 1811 मीडियम रेजीमेंट (1811 Medium Regiment of Indian Army) में तैनात थे. 2 साल पहले पश्चिम बंगाल में उनकी तैनाती की गई थी. शनिवार देर रात जवान प्रकाश सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसकी वजह से प्रकाश की मौत हो गई.
वहीं, प्रकाश सिंह की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. आज सुबह प्रकाश सिंह के परिजन पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए. मौत की खबर से प्रकाश सिंह के घर में शोक की लहर छाई हुई है. मृतक जवान के भाई ने बताया कि प्रकाश सिंह दीपावली पर घर आया था और छुट्टियां पूरी करके वापस ड्यूटी पर चला गया था. प्रकाश की एक मासूम बच्ची है. मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ प्रकाश सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा.