काशीपुर/रुद्रपुर: पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. नूपुर शर्मा के बयान पर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज के बाद उत्तराखंड में भी मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है. उधम सिंह नगर जसपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने आज शनिवार को बिना अनुमति जुलूस निकाला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
इस मामले में जसपुर में प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ पहले ही वार्ता की थी और उनका ज्ञापन भी लिया था. उसके बावजूद भी आज जसपुर में जुलूस निकाया गया. प्रभारी सीओ आशीष भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों जुलूस निकाला. जुलूस की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची.
पुलिस को आता देख जुलूस निकाल रहे मुस्लिम समाज के अधिकतर लोग भाग खड़े हुए. वहीं पुलिस ने मौके पर से आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है. कोतवाली में सभी से पूछताछ जारी है. इनके खिलाफ बिना अनुमति के जुलूस निकालने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
पढ़ें- काशीपुर PNB लूटकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार, पंजाब से आकर वारदात को दिया थे अंजाम
उधर, रुद्रपुर में बीते रोज जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा में रही नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुलूस निकालने का प्रयास किया गया था, जिसको लेकर भारी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए थे. लेकिन पुलिस टीम ने एकत्रित लोगो को तितर-बितर कर दिया था. उपद्रव करने वाले नामजद 5 आरोपियों सहित 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. कल देर शाम सांप्रादायिक माहौल खराब करने के आरोप में 5 नामजद को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है.